मंदसौर। बिल्लौद सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में हुआ भैया बहनों का दीक्षांत समारोह कार्यक्रम। आज शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के आठवीं कक्षा के भैया बहनों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर, तत्पश्चात सभी अतिथियों का शिशु मंदिर के भैया बहिनों द्वारा श्रीफल भेंट कर दुपट्टे से स्वागत किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य व विद्यालय परिवार का भी स्वागत किया गया। दीक्षांत समारोह आयोजित कर भैया बहनों पुरुस्कार वितरण में वर्ष 2023-2024 में वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को शील्ड और पानी की बोटल देकर पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। जिसमे सर्वप्रथम महेंद्र पुरोहित भागवताचार्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वर्दीचंद विश्वकर्मा सरस्वती शिशु मंदिर संजीत प्रधानाचार्य ने बताया, कि यहां बिल्लौद में आठवीं तक ही स्कूल है। नौवीं दसवीं के लिए आपको अन्य विद्यालय में जाना पड़ेगा। आपको इन गुरूजी व इस विद्यालय द्वारा यह शिक्षा ग्रहण कि यह शिक्षा यही तक थी। आगे की शिक्षा आपको अन्य विद्यालय में मिलेगी। आगे की कक्षाओं के लिए आप तैयार हो और आगे आप बढ़ सकते हो पहले रोज उठकर सुबह विद्यालय जाना है। मेरे आचार्य जी आ गए हैं। अब वह परंपरा अगले वर्ष से बंद हो जाएगी क्योंकि वह जो आठवीं के भैया बहन है। वह अन्य विद्यालय में चले जाएंगे। एवं आगे पढ़ लिख कर अपने माता-पिता एवं अपने गांव का व शहर का नाम रोशन करें इसके साथ ही भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। इस अवसर पर केशरीमल सरपंच प्रतिनिधि, शंभुलाल सेन ग्राम भारती मल्हारगढ़ समिति सदस्य, मुकेश पाटीदार समाजसेवी, राजेश पाटीदार समिति सदस्य, प्रद्युमन पाटीदार CHO प्रतिनिधि, मति आशा दीवान ANM, मदन डांगी, दशरथ दास, ईश्वरसिंह, सुनील पोरवाल, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शांतिलाल पाटीदार एवं समस्त आचार्य दीदी एवं विद्यालय परिवार सहित भैया बहन उपस्थित थे।
अंत में आभार केशरीमल पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि ने माना....!!
शहर : सरस्वती शिशु मंदिर बिल्लौद में हुआ पुरुस्कार व दीक्षांत समारोह आयोजित...!
मंदसौर। बिल्लौद सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में हुआ भैया बहनों का दीक्षांत समारोह कार्यक्रम। आज शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के आठवीं कक्षा के भैया बहनों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर, तत्पश्चात सभी अतिथियों का शिशु मंदिर के भैया बहिनों द्वारा श्रीफल भेंट कर दुपट्टे से स्वागत किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य व विद्यालय परिवार का भी स्वागत किया गया। दीक्षांत समारोह आयोजित कर भैया बहनों पुरुस्कार वितरण में वर्ष 2023-2024 में वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को शील्ड और पानी की बोटल देकर पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। जिसमे सर्वप्रथम महेंद्र पुरोहित भागवताचार्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वर्दीचंद विश्वकर्मा सरस्वती शिशु मंदिर संजीत प्रधानाचार्य ने बताया, कि यहां बिल्लौद में आठवीं तक ही स्कूल है। नौवीं दसवीं के लिए आपको अन्य विद्यालय में जाना पड़ेगा। आपको इन गुरूजी व इस विद्यालय द्वारा यह शिक्षा ग्रहण कि यह शिक्षा यही तक थी। आगे की शिक्षा आपको अन्य विद्यालय में मिलेगी। आगे की कक्षाओं के लिए आप तैयार हो और आगे आप बढ़ सकते हो पहले रोज उठकर सुबह विद्यालय जाना है। मेरे आचार्य जी आ गए हैं। अब वह परंपरा अगले वर्ष से बंद हो जाएगी क्योंकि वह जो आठवीं के भैया बहन है। वह अन्य विद्यालय में चले जाएंगे। एवं आगे पढ़ लिख कर अपने माता-पिता एवं अपने गांव का व शहर का नाम रोशन करें इसके साथ ही भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। इस अवसर पर केशरीमल सरपंच प्रतिनिधि, शंभुलाल सेन ग्राम भारती मल्हारगढ़ समिति सदस्य, मुकेश पाटीदार समाजसेवी, राजेश पाटीदार समिति सदस्य, प्रद्युमन पाटीदार CHO प्रतिनिधि, मति आशा दीवान ANM, मदन डांगी, दशरथ दास, ईश्वरसिंह, सुनील पोरवाल, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शांतिलाल पाटीदार एवं समस्त आचार्य दीदी एवं विद्यालय परिवार सहित भैया बहन उपस्थित थे।
अंत में आभार केशरीमल पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि ने माना....!!