रतलाम जिले के आलोट थाना में दिनांक 04/03/2025 को फरियादी पुष्कर पाटीदार पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 36 साल निवासी ग्राम रणायरा द्वारा META TRADES 5 PRO ट्रेडींग ऐप के माध्यम से ट्रेडिंग के नाम पर अलग अलग तीन खातो मे करीब 7,11,250 रूपये डलवाकर ट्रेडिंग कर धोखाधडी करने सम्बंधी आवेदन पत्र दिया गया
उक्त आवेदन पत्र पर थाना आलोट पर अपराध क्रमांक 139/2025 धारा 318(4) बीएनएस 66 डी आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुये रतलाम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल सायबर सेल एवं थाने की टीम का गठन कर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया
टीम द्वारा तकनिकी एनालिसिस कर कुल 06 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया आरोपियों से हिकमत अमली एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से विस्तृत पूछताछ की गई जिसमे सोनम परदेशी उक्त META TRADES 5 PRO ट्रेडींग ऐप की मुख्य सरगना पाई गई जिसके द्वारा उसकी मौसी की लडकी आरती सोनकर व साथी फिरोज पठान निवासी देवास के साथ मिलकर फिरोज पठान के बताये अनुसार एप डेवलपर से 55 हजार रुपये मे META TRADES 5 PRO सर्वर एप खरीदा गया एवं फिरोज द्वारा अपने अंडर मे काम करने वाले मोईन व अन्य साथी के द्वारा सोनम परदेशी द्वारा दिये गये डाटा अनुसार लोगो को फोन लगाकर फीसिंग कर डीमेट अकाउंट खुलवाये गये एवं META TRADES 5 PRO ट्रेडींग ऐप की लिंक व्हाट्सअप पर भेजकर उसमे धोखाधडी पुर्वक शेयर खरीदवाकर खातो मे पैसे डलवाये गये सोनम परदेशी के साथी दिनेश शर्मा निवासी शिवपुरी द्वारा उक्त खातो की व्यवस्था की गई एवं खाताधारको को लालच देकर उनके खातो मे पैसे डलवाकर उन पैसो को निकलवाकर सोनम परदेशी तक पहुंचाया गया सोनम परदेशी व आरती सोनकर द्वारा उक्त META TRADES 5 PRO सर्वर एप को कन्ट्रोल करने वाले अन्य साथी आरोपी से लगातार लोगो के शेयर की वेल्यु को अपने मनचाहे अऩुसार बढाया घटाया गया व किसी भी कस्टमर द्वारा लाभ के पैसे निकालने की बात करने पर उसके शेयर की वेल्यु सर्वर एप के माध्यम से कम कर शेयर को होल्ड रखने या अधिक पैसे इनवेस्ट करने का बताया और जिस कस्टमर द्वारा पैसे निकालने का दबाव बताया गया उसकी आईडी एप से हटाकर मोबाईलो को बंद कर धोखाधडी करना बताया गया है जिस पर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियो को माननीय न्यायालय मे पेश कर पीआर प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है
Note
पूर्व में यह शेयर ट्रेडिंग कम्पनियों में काम करते थे जिनके बंद होने के बाद इनके पास लगभग एक लाख लोगो का डाटा बेस है
लगभग 05 करोड़ रूपये के ट्रांजेक्शन की जानकारी सामने आयी है
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
1 सोनम पिता अशोक परदेशी कनोजिया पति आकाश चौहान उम्र 32 साल निवासी शफी नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी मकान नम्बर 594 भानपुर थाना शाहजानाबाद जिला भोपाल हाल मुकाम सेक्टर नम्बर 136 थाना लसुडिया जिला इंदौर
2 आरती पिता महेश सोनकर जाति खटीक उम्र 24 साल निवासी रेदास नगर इटारसी जिला नर्मदापुरम हाल मुकाम सेक्टर नम्बर 136 इंदौर, थाना लसुडिया जिला इंदौर
3 दिनेश पिता तेजप्रताप शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 30 साल निवासी साबोली थाना नरवर जिला शिवपुरी हाल मुकाम सेक्टर नम्बर 136 इंदौर, थाना लसुडिया जिला इंदौर
4 राज पिता शंकर जोशी उम्र 23 साल निवासी ग्राम पेची तहसाल चाचोडा थाना बीनागंज जिला गुना हाल मुकाम संजय गांधी नगर इँदौर
5 फिरोज पिता सनावर पठान उम्र 35 साल निवासी 222 एमजी रोड देवास
6 मोईन खान पिता अंसार खान जाति पठान उम्र 21 साल निवासी 2/8 नई आबादी देवास
फरार आरोपी
1 साफ्टवेयर डेवलेपर
2 सर्वर एप कंट्रोल करने वाला
3 फिशिंग करने वाला आरोपी
4 02 अन्य खाताधारक जिनके खातो मे धोखाधडी के पैसे गये
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक शंकर सिंह चौहान उनि मनोज पाटीदार सायबर सेल की टीम प्रआर लक्ष्मीनारायण प्रआर मनमोहन शर्मा प्रआर हिम्मत सिंह गौड़ आर विपुल भावसार आर राहुल पाटीदार थाना आलोट से आर बाबुलाल मालवीय की महत्वपूर्ण भूमिका रही
सराहनीय भूमिका
उनि राजेश मालवीय थाना आलोट आर मयंक व्यास आर तुषार सिसौदिया आर निलेश शर्मा सायबर सेल एवं थाना आलोट से प्रआर शोकीन सिंह आर रौनक पोरवाल मआर. उदिता मआर.रचना की सराहनीय भूमिका रही
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080