दमोह।शनिवार की दोपहर एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया जिसमें शव यात्रा लेकर जा रहे लोगों पर मधुमक्खियां ने अचानक से हमला कर दिया हमला होने के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई, लोग घबराकर अर्थी छोड़कर भाग खड़े हुए वहीं खारी विसर्जन कर घाट पर मुंडन करवा रहे एक अन्य शोक संतृप्त परिवार के 10 से 12 लोगों को भी बनाया निशाना बना डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबी बीमारी के चलते असाटी वार्ड निवासी शकुंतला रैकवार का देहांत हो गया था जिनके अंतिम यात्रा को लेकर हटा नाका मुक्तिधाम शव यात्रा जा रही थी जहां फुटेरा तालाब के समीप एक पीपल के वृक्ष के नीचे शव यात्रा को विश्राम देकर कंधा बदलने की परंपरा है जिसका निर्वहन करनेअंतिम यात्रा वहां थोड़ी देर के लिए रोकी गई और मधुमक्खियां ने हमला कर दिया प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार शवयात्रा के मटकी हांडी के धुएं से आक्रोशित हो गई मक्खियों नेआसपास खड़े सभी लोगों पर हमला कर दिया मधुमक्खियां के हमला होते ही भगदड़ मच गई शव यात्रा में शामिल सभी लोगों को मक्खियों ने एक-एक कर अपना निशाना बना डाला हमले से घबराए लोग अर्थी छोड़कर भाग खड़े हुए वहीं पास में घाट पर एक परिवार अस्थि की विसर्जन के बाद मुंडन कर रहा था जिसमें 10 से 12 लोग बैठे हुए थे उन्हें भी मधुमक्खियां ने अपना निशाना बना डाला अर्थी के पास बहुत देर तक कोई नहीं आया जानकारी देते हुए दमोह के युवा मोंटी रैकवार ने बताया कि हमने स्थानीय जागरूक लोगों के साथ मिलकर अर्थी को उठाया और शमशान घाट लेकर पहुंचे जहां अंतिम संस्कार प्रक्रिया पूर्ण हुई।
दमोह।शनिवार की दोपहर एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया जिसमें शव यात्रा लेकर जा रहे लोगों पर मधुमक्खियां ने अचानक से हमला कर दिया हमला होने के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई, लोग घबराकर अर्थी छोड़कर भाग खड़े हुए वहीं खारी विसर्जन कर घाट पर मुंडन करवा रहे एक अन्य शोक संतृप्त परिवार के 10 से 12 लोगों को भी बनाया निशाना बना डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबी बीमारी के चलते असाटी वार्ड निवासी शकुंतला रैकवार का देहांत हो गया था जिनके अंतिम यात्रा को लेकर हटा नाका मुक्तिधाम शव यात्रा जा रही थी जहां फुटेरा तालाब के समीप एक पीपल के वृक्ष के नीचे शव यात्रा को विश्राम देकर कंधा बदलने की परंपरा है जिसका निर्वहन करनेअंतिम यात्रा वहां थोड़ी देर के लिए रोकी गई और मधुमक्खियां ने हमला कर दिया प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार शवयात्रा के मटकी हांडी के धुएं से आक्रोशित हो गई मक्खियों नेआसपास खड़े सभी लोगों पर हमला कर दिया मधुमक्खियां के हमला होते ही भगदड़ मच गई शव यात्रा में शामिल सभी लोगों को मक्खियों ने एक-एक कर अपना निशाना बना डाला हमले से घबराए लोग अर्थी छोड़कर भाग खड़े हुए वहीं पास में घाट पर एक परिवार अस्थि की विसर्जन के बाद मुंडन कर रहा था जिसमें 10 से 12 लोग बैठे हुए थे उन्हें भी मधुमक्खियां ने अपना निशाना बना डाला अर्थी के पास बहुत देर तक कोई नहीं आया जानकारी देते हुए दमोह के युवा मोंटी रैकवार ने बताया कि हमने स्थानीय जागरूक लोगों के साथ मिलकर अर्थी को उठाया और शमशान घाट लेकर पहुंचे जहां अंतिम संस्कार प्रक्रिया पूर्ण हुई।