रतलाम नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त मात्रा में धोलावाड़ का मीठा जल उपलब्ध हो इस हेतु अमृत 2.0 योजना के तहत अमृत सागर उद्यान के सामने 18 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि 1 करोड़ की लागत से 18 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी का निर्माण किया जायेगा इस टंकी से मोतीनगर राम नगर भगतपुरी कल्याण नगर डोंगरे नगर संत नगर त्रिपोलिया गेट करण नगर टाटा नगर दीनदयाल नगर आदि क्षेत्रों के नागरिक लाभान्वित होगें
उन्होने नागरिकों से कहा कि नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु निगम परिषद अपना काम तो कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे पेयजल का उपयोग मितव्ययिता से करें
भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय जलकार्य एवं सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित विशाल शर्मा अक्षय संघवी मनोहरलाल राजू सोनी पार्षद रणजीत टांक धर्मेन्द्र रांका मिनाक्षी सेन पार्षद प्रतिनिधि किशनलाल भानीगामा आदि उपस्थित थे
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080
देश : 18 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी अमृत सागर उद्यान के सामने बनेगी............निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन
रतलाम नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त मात्रा में धोलावाड़ का मीठा जल उपलब्ध हो इस हेतु अमृत 2.0 योजना के तहत अमृत सागर उद्यान के सामने 18 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि 1 करोड़ की लागत से 18 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी का निर्माण किया जायेगा इस टंकी से मोतीनगर राम नगर भगतपुरी कल्याण नगर डोंगरे नगर संत नगर त्रिपोलिया गेट करण नगर टाटा नगर दीनदयाल नगर आदि क्षेत्रों के नागरिक लाभान्वित होगें
उन्होने नागरिकों से कहा कि नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु निगम परिषद अपना काम तो कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे पेयजल का उपयोग मितव्ययिता से करें
भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय जलकार्य एवं सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित विशाल शर्मा अक्षय संघवी मनोहरलाल राजू सोनी पार्षद रणजीत टांक धर्मेन्द्र रांका मिनाक्षी सेन पार्षद प्रतिनिधि किशनलाल भानीगामा आदि उपस्थित थे
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080