कंजार्डा । सहस्त्र मुखेश्वर शिक्षण समिति कुकडेश्वर मनासा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर कंजार्डा में विगत कई वर्षों से लगातार भैया बहनों का नवोदय में चयन हो रहा है । गत वर्ष भी इस विद्यालय से 3 भैया बहनों का चयन हुआ था इस वर्ष भी 3 भैया बहनों का चयन हुआ है। इस वर्ष भैया युवराज प्रजापत पिता बाबूलाल प्रजापत और बहिन दर्पण धाकड़ पिता वीरेंद्र धाकड़ दीपमाला पिता बसंतीलाल मालवीय का नवोदय में चयन होने पर विद्यालय प्रधानाचार्य घनश्याम मालवीय,प्रहलाद धाकड़,समिति व्यवस्थापक मोतीलाल धाकड़, दिलीप भंडारी, शंकरलाल व्यास, तेजमल भंडारी, सूरज धाकड़, जगदीश धाकड़, शोभालाल धाकड़, जिला प्रमुख मंगल सिंह चंद्रावत एवं विद्यालय के दीदी टीना मेघवाल, नेहा मेघवाल, ज्योति प्रजापत, आशा सोनी, निर्मला धाकड़, वर्षा धाकड़, सुनीता राठौर, प्रियंका राजपूत, साक्षी मेहता बुलबुल मालवीय सरपंच भूरालाल खाती ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संस्कारों के पर्याय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सभी नवोदय में चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। एवं विद्यालय परिवार को भी बधाई शुभकामनाएं।
सुनील धाकड़ जनपद सदस्य मनासा प्रतिनिधि