जावी - नीमच जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित दीन दुखियों का शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में माँ नवदुर्गा के आराधना पर्व चैत्र नवरात्रि का समापन पूजन अर्चन, हवन के साथ हुआ। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए श्री गुर्जरखेड़ा धाम मंदिर प्रबंध समिति पदाधिकारी एवं सेवादार समिति सदस्यों ने बताया की चैत्र नवरात्रि की नवमी सोमवार को पं. हरिओम तिवारी ने मंत्रोपचार से श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर श्री वीरभद्र स्वरूप नाथों के नाथ श्री अगोरी नाथ और धर्मराज श्री गुर्जरखेड़ा सरकार सहित मन्दिर पर विराजमान सभी देवताओं का विधिविधान से पूजन अर्चन करवाया ततपश्चात वैदिक मंत्रोपचार के साथ हवन सम्पन्न हुआ। श्री गुर्जरखेड़ा धाम के सेवादारों ने माँ नवदुर्गा स्वरूप नौं कन्याओं का पूजन अर्चन किया ओर आशीर्वाद लिया ततपश्चात महाआरती हुई। नवरात्रि महोत्सव के सफल संचालन में श्री गुर्जरखेड़ा धाम मंदिर प्रबंध समिति, सेवादार समिति एवं भक्तजन का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।
शहर : श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में चैत्र नवरात्रि का हवन व कन्या पूजन संपन्न.....
जावी - नीमच जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित दीन दुखियों का शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में माँ नवदुर्गा के आराधना पर्व चैत्र नवरात्रि का समापन पूजन अर्चन, हवन के साथ हुआ। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए श्री गुर्जरखेड़ा धाम मंदिर प्रबंध समिति पदाधिकारी एवं सेवादार समिति सदस्यों ने बताया की चैत्र नवरात्रि की नवमी सोमवार को पं. हरिओम तिवारी ने मंत्रोपचार से श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर श्री वीरभद्र स्वरूप नाथों के नाथ श्री अगोरी नाथ और धर्मराज श्री गुर्जरखेड़ा सरकार सहित मन्दिर पर विराजमान सभी देवताओं का विधिविधान से पूजन अर्चन करवाया ततपश्चात वैदिक मंत्रोपचार के साथ हवन सम्पन्न हुआ। श्री गुर्जरखेड़ा धाम के सेवादारों ने माँ नवदुर्गा स्वरूप नौं कन्याओं का पूजन अर्चन किया ओर आशीर्वाद लिया ततपश्चात महाआरती हुई। नवरात्रि महोत्सव के सफल संचालन में श्री गुर्जरखेड़ा धाम मंदिर प्रबंध समिति, सेवादार समिति एवं भक्तजन का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।