जीरन। अहिंसा , परमो धर्म के अग्रणी 24 में तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी ने के 2624 वें जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर नगर में स्थित अति प्राचीन श्री आदिनाथ जिनालय पर प्रातः 9.30बजे भगवान महावीर का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान महावीर स्वामी का गाजे बाजे एवं ढोल धमाकों के साथ जयघोष की भव्य वरघोडा निकला।
जैन श्रावक श्राविकाएं महावीर की भक्ति में सरोबार नजर आए। वरघोड़े के दौरान श्रावक श्राविकाएं भक्ति में लीन नजर आए। जिस मार्ग से वरघोड़ा निकला वह मार्ग महावीर की जय जयकार त्रिशला नंदन वीर की ,अहिंसा परमो धर्म की जय से गूंज उठा । भव्य वरघोड़े में सबसे आगे युवा हाथों में धर्म ध्वजा लिये चल रहे थे। वरघोड़े में जीरन हरवार कुचडौ़द जैन श्री संघ के समाज जान भी मौजूद रहे
जिस मार्ग से रथ यात्रा निकाली नगर में जगह-जगह अक्षत की गऊली बनाकर भगवान का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया। वरघोड़े में श्रावक वर्ग सफेद एवं श्राविकाएं केसरिया वस्त्र धारण किए हुए थे।
महावीर स्वामी की जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान महावीर स्वामी रथ यात्रा बैंड बाजों की सुमधुर स्वरलहरियों की धुन पर नगर के प्रमुख मार्गो से निकली। कार्यक्रम में वरघोड़ा में भगवान के ध्वज लेकर चलने वाले बच्चों को प्रभावाना विनोद दक परिवार की ओर से वितरण की गई। इसके पश्चात् अंत में साधार्मिक स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी रमेश चंद मेहता परिवार का जैन श्री संग द्वारा सम्मान अभिवादन किया गया कार्यक्रम का सफलतम संचालन युवा समाजसेवी विनोद दक ने व श्री संघ अध्यक्ष दीपक भामावत ने आभार व्यक्त किया।
विनोद सांवला हरवार
धर्म : त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की स्वरलहरियो से गूंजा जीरन नगर
जीरन। अहिंसा , परमो धर्म के अग्रणी 24 में तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी ने के 2624 वें जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर नगर में स्थित अति प्राचीन श्री आदिनाथ जिनालय पर प्रातः 9.30बजे भगवान महावीर का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान महावीर स्वामी का गाजे बाजे एवं ढोल धमाकों के साथ जयघोष की भव्य वरघोडा निकला।
जैन श्रावक श्राविकाएं महावीर की भक्ति में सरोबार नजर आए। वरघोड़े के दौरान श्रावक श्राविकाएं भक्ति में लीन नजर आए। जिस मार्ग से वरघोड़ा निकला वह मार्ग महावीर की जय जयकार त्रिशला नंदन वीर की ,अहिंसा परमो धर्म की जय से गूंज उठा । भव्य वरघोड़े में सबसे आगे युवा हाथों में धर्म ध्वजा लिये चल रहे थे। वरघोड़े में जीरन हरवार कुचडौ़द जैन श्री संघ के समाज जान भी मौजूद रहे
जिस मार्ग से रथ यात्रा निकाली नगर में जगह-जगह अक्षत की गऊली बनाकर भगवान का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया। वरघोड़े में श्रावक वर्ग सफेद एवं श्राविकाएं केसरिया वस्त्र धारण किए हुए थे।
महावीर स्वामी की जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान महावीर स्वामी रथ यात्रा बैंड बाजों की सुमधुर स्वरलहरियों की धुन पर नगर के प्रमुख मार्गो से निकली। कार्यक्रम में वरघोड़ा में भगवान के ध्वज लेकर चलने वाले बच्चों को प्रभावाना विनोद दक परिवार की ओर से वितरण की गई। इसके पश्चात् अंत में साधार्मिक स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी रमेश चंद मेहता परिवार का जैन श्री संग द्वारा सम्मान अभिवादन किया गया कार्यक्रम का सफलतम संचालन युवा समाजसेवी विनोद दक ने व श्री संघ अध्यक्ष दीपक भामावत ने आभार व्यक्त किया।