नीमच : डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा विकासखण्ड नीमच में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय, डॉ संजय जोशी विभागाध्यक्ष स्वामी विवेकानंद शास. महाविद्यालय नीमच, श्री राकेश राठौर जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग नीमच, श्री गिरीराज सिंह चौहान, जिला समन्वयक गायत्री परिवार ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने व्याख्यानमाला के आयोजन की उदेश्य एवं रूपरेखा के बारे में बताकर स्वागत उदबोधन किया। संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय ने अपने उदबोधन में कहा कि हम बाबा साहेब अंबेडकरजी के सिद्धांतों पर चले, समाज में हो रही असमानता को खत्म कर समाज को एकजुट करने व समाज में समानता लाने के लिए हर वर्ग के व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म जाति का हो, को अपना योगदान देना चाहिए, समानता तभी आयेगी जब हम लोग समस्या को कम देखेंगे व समाधान को ज्यादा, कई लोग केवल समस्या में फॅस कर रह जाते है एवं समाधान की सोचते तक नहीं यदि समाधान को महत्व नहीं दिया तो असमानता बनी रहेंगी। देश को समृद्ध व सुरक्षित बनाना है तो असमानता खत्म करना होगी वरना असमानता का फायदा उठाकर ही विदेशी ताकते हमारे देश को कमजोर करने का प्रयास करेंगी। समानता हमें अपने घर, गांव, मोहल्ले से लानी होगी तभी देश में समानता आयेगी। हम स्वंय भी सुख से जिये ओर दूसरों को भी सुखी रखने को प्रयास करें। डॉ संजय जोशी ने कहा कि अंबेडकर जी एक महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने समाज को बदलने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, उनके विचारों और योगदान ने भारत को एक बेहतर देश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बाबासाहेब ने देश को विश्व का सबसे बडा संविधान दिया है हमें उस संविधान का पालन करना चाहिए एवं देश व देश वासियों के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। डॉ. भीमराव अंबेडकर, जिन्हें बाबा साहेब के नाम से भी जाना जाता है, एक महान समाज सुधारक, लेखक, अर्थशास्त्री, और भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे, उन्होंने दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और शिक्षा तथा समानता को बढ़ावा दिया उनके जीवन और योगदान पर विचार करना महत्वपूर्ण है। श्री राकेश राठौर जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग नीमच ने डॉ अंबेडकर जी की जयंति पर शासन द्वारा संचालित योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देकर पात्र व्यक्त्यिों को लाभ दिलवाने के लिए मार्गदर्शन दिया। गिरीराज सिंह चौहान ने समाज के उत्थान लिए अंबेडकरजी के सिद्धांतो पर चलने के लिए मार्गदर्शन दिया। संचालन पवन कुमरावत ने तथा आभार विकासखण्ड समन्वयक महेन्द्रपाल सिंह भाटी ने किया। आयोजन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं नवांकुर संस्थाओं, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता, विद्यार्थी एवं स्वैच्छिक संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
|