नीमच। भीषण गर्मी को देखते हुए नगर पालिका का स्विमिंग पुल तैराकी के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा ने शुक्रवार 25 अप्रैल को दोपहर नपा स्वामित्व वाले स्विमिंग पुल परिसर में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व वहा पदस्थ स्विमिंग पुल कर्मचारियों से अब तक बनाए गए मासिक पास, उसकी विधि और तैराकों के लिए सुरक्षा संबंधी व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, उपयंत्री श्री ओपी परमार, जलकल विभाग सभापति प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र जायसवाल, तैराकी संघ के श्री प्रकाश मंडवारिया, पार्षद श्री रूपेंद्र लॉक्स, टेबल टेनिस संघ के संजय रावत सहित अन्य लोग नपाध्यक्ष के साथ थे।
नपाध्यक्ष श्रीमति चोपड़ा ने बताया कि नपा स्वामित्व वाला स्विमिंग पुल मासिक पासधारियों के लिए प्रारंभ कर दिया गया हैl मासिक शुल्क 1000 रू. प्रति माह रखा गया है। मासिक पास निर्धारित शो के समय स्विमिंग पुल परिसर पर बनाए जा रहे हैं l श्रीमती चोपड़ा ने बताया कि वर्तमान में मासिक पासधारी तैराकों के लिए स्विमिंग पुल प्रतिदिन प्रातः 6 से 10 बजे एवं शाम 4 से 7 बजे तक खुला रहेगा। जिसमें प्रातः 6 से 7 महिलाओं के लिए व प्रातः 7 से 8 महिलाओं, बच्चों के लिए तथा 8 से 10 बजे तक पुरुषों के तेराकी का समय निर्धारित रहेगा l इसी प्रकार सायं 4 से 5 व 5 से 6 तक पुरुषों के लिए तथा सायं 6 से 7 बजे महिलाओं के लिए समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक शो में 40 से अधिक सदस्यों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने निरीक्षण के दौरान स्विमिंग पुल पर तैनात कर्मचारियों को स्विमिंग पुल परिसर में स्वच्छता का ध्यान रखने, स्विमिंग पुल में तेराकी के नियमों संबंधी फ्लेक्स स्विमिंग पुल परिसर के बाहर एवं अंदर चस्पा करने, स्विमिंग पूल परिसर के बाहर स्विमिंग पूल प्रारंभ होने संबंधी सूचना एवं स्विमिंग पूल की समय सारणी से संबंधित फ्लेक्स लगाने के भी निर्देश दिए। श्रीमती चोपड़ा ने निर्देश दिए कि मासिक पास बनवाने वाले तेराकों से आधार कार्ड की छाया प्रति प्राप्त करने के साथ ही तैराकी नियमों का पालन करने संबंधी शपथ पत्र भी आवश्यक रूप से भरवाएं और नियमों का पालन सख्ती से करवाये ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तैराक स्वयं जवाबदार हो। श्रीमति चोपड़ा ने तैराकी हेतु मासिक पास बनवाने आए तेराक को मासिक पास बनवाने हेतु फार्म भी अपने हाथों से प्रदान किया।
नीमच : नपा का स्विमिंग पुल प्रारंभ....नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने किया स्विमिंग पुल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण
नीमच। भीषण गर्मी को देखते हुए नगर पालिका का स्विमिंग पुल तैराकी के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा ने शुक्रवार 25 अप्रैल को दोपहर नपा स्वामित्व वाले स्विमिंग पुल परिसर में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व वहा पदस्थ स्विमिंग पुल कर्मचारियों से अब तक बनाए गए मासिक पास, उसकी विधि और तैराकों के लिए सुरक्षा संबंधी व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, उपयंत्री श्री ओपी परमार, जलकल विभाग सभापति प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र जायसवाल, तैराकी संघ के श्री प्रकाश मंडवारिया, पार्षद श्री रूपेंद्र लॉक्स, टेबल टेनिस संघ के संजय रावत सहित अन्य लोग नपाध्यक्ष के साथ थे।
नपाध्यक्ष श्रीमति चोपड़ा ने बताया कि नपा स्वामित्व वाला स्विमिंग पुल मासिक पासधारियों के लिए प्रारंभ कर दिया गया हैl मासिक शुल्क 1000 रू. प्रति माह रखा गया है। मासिक पास निर्धारित शो के समय स्विमिंग पुल परिसर पर बनाए जा रहे हैं l श्रीमती चोपड़ा ने बताया कि वर्तमान में मासिक पासधारी तैराकों के लिए स्विमिंग पुल प्रतिदिन प्रातः 6 से 10 बजे एवं शाम 4 से 7 बजे तक खुला रहेगा। जिसमें प्रातः 6 से 7 महिलाओं के लिए व प्रातः 7 से 8 महिलाओं, बच्चों के लिए तथा 8 से 10 बजे तक पुरुषों के तेराकी का समय निर्धारित रहेगा l इसी प्रकार सायं 4 से 5 व 5 से 6 तक पुरुषों के लिए तथा सायं 6 से 7 बजे महिलाओं के लिए समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक शो में 40 से अधिक सदस्यों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने निरीक्षण के दौरान स्विमिंग पुल पर तैनात कर्मचारियों को स्विमिंग पुल परिसर में स्वच्छता का ध्यान रखने, स्विमिंग पुल में तेराकी के नियमों संबंधी फ्लेक्स स्विमिंग पुल परिसर के बाहर एवं अंदर चस्पा करने, स्विमिंग पूल परिसर के बाहर स्विमिंग पूल प्रारंभ होने संबंधी सूचना एवं स्विमिंग पूल की समय सारणी से संबंधित फ्लेक्स लगाने के भी निर्देश दिए। श्रीमती चोपड़ा ने निर्देश दिए कि मासिक पास बनवाने वाले तेराकों से आधार कार्ड की छाया प्रति प्राप्त करने के साथ ही तैराकी नियमों का पालन करने संबंधी शपथ पत्र भी आवश्यक रूप से भरवाएं और नियमों का पालन सख्ती से करवाये ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तैराक स्वयं जवाबदार हो। श्रीमति चोपड़ा ने तैराकी हेतु मासिक पास बनवाने आए तेराक को मासिक पास बनवाने हेतु फार्म भी अपने हाथों से प्रदान किया।