EXCLUSIVE ऑफर भी ठुकराए, शिकंजा भी कसा! नीमच पुलिस ने दिखाई दिलेरी, दर्ज किया सट्टा किंग राहुल बागड़ी पर केस
कई राज्यों की पुलिस के रडार पर था बागड़ी, नीमच पुलिस ने मारी बाजी! अब गिरफ्तारी का इंतजार
नीमच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल की टीम ने हाई प्रोफाइल बुकी राहुल बागड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बागड़ी, जो गोवा सहित कई राज्यों की पुलिस के रडार पर था, आखिरकार नीमच पुलिस के हत्थे चढ़ा। हालांकि, ताजा जानकारी के अनुसार राहुल बागड़ी अभी भी फरार है। इस बीच, सूत्रों से यह भी खबर है कि राहुल बागड़ी की ओर से नीमच पुलिस को मामला दर्ज ना करने के एवज में कई तरह के ऑफर भी दिए गए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीमच पुलिस ने यश नामक एक लड़के को हिरासत में लिया था। उसके पास से कई आईपीएल किट बरामद हुए। इसके अतिरिक्त, पुलिस को फर्जी सिम, लैपटॉप उपकरण और कई मोबाइल फोन भी मिले हैं। जब पुलिस ने यश से गहन पूछताछ की, तो उसने किलोरिया के एक व्यक्ति का नाम बताया। आगे की पूछताछ में राहुल बागड़ी का नाम सामने आया और पुलिस को कई महत्वपूर्ण तथ्य भी प्राप्त हुए हैं।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, राहुल बागड़ी दुबई में रहकर सट्टे के एक बड़े नेटवर्क का संचालन करता है। बताया जा रहा है कि कई राज्यों की पुलिस टीमें उसके सर्विलांस पर थीं। नीमच पुलिस की इस कार्रवाई को एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे सट्टेबाजी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। पुलिस अब बागड़ी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है और इस मामले में आगे की जांच जारी है, ताकि उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके। इन सब बातों के बीच में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है नीमच पुलिस द्वारा यश को पकड़ने से पहले क्राइम ब्रांच की टीम भी उसे तक पहुंच गई थी। हालांकि ये सब कुछ अभी सूत्रों से है। पुष्टि नही हो पाई है, लेकिन अब इन तमाम बातों की के जवाब नीमच एसपी अंकित ओर उनकी पुलिस टीम ही दे सकती है।