जावी - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलें का पूरे देश में विरोध हो रहा है। इस कड़ी में उत्तर मंडल के गांव जावी में युवाओं ने नीम चौक पर आतंकी हमलें की गौर निंदा करते हुए हमलें में मारे गए पर्यटकों को केंडल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। युवाओं द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमला जो आतंक की पराकाष्ठा दर्शाता है उसकी गौर निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद का खात्मा हो, नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन एवं श्रद्धांजलि में विश्वास पाटीदार, गणपत पाटीदार, विमल पाटीदार, जानकीलाल पाटीदार, पिंटु पाटीदार, धनराज पाटीदार, राधेश्याम खाती, विक्रम पाटीदार, तुलसीराम पाटीदार, इंदरमल पाटीदार, भोनिराम सुथार, राजेश पाटीदार, अर्जुन पाटीदार, भरत पाटीदार, सोम्य पाटीदार, दशरथ पाटीदार, गोविंद पाटीदार, प्रदीप पाटीदार, बालकृष्ण पाटीदार, गोविंद पाटीदार, भूपेश पाटीदार, कारूलाल पाटीदार, महेंद्र पाटीदार, राजू पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, प्रेमसुख पाटीदार, मनोज पाटीदार, अभिषेक पाटीदार, कमल पाटीदार, रामरतन पाटीदार, जगदीश पाटीदार सहित अन्य उपस्थित थे।
|