नीमच : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव नीमच में केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह एवं परेड में शामिल होने के बाद गुरूवार को कार द्वारा हवाई पट्टी के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने नीमच शहर के फव्वारा चौक बारादरी स्थित श्री राकेश सैनी के संस्थान ओनली उपकार को देखकर अपना काफिला रूकवाया और ओनली उपकार संस्था पर पहुचकर, स्वयं ठण्डी लस्सी पी तथा साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी लस्सी पिलवाई। मुख्यमंत्री ने लस्सी का स्वयं भुगतान किया। संस्थान के श्री राकेश सैनी ने मुख्यमंत्री जी को मोतियों की माला पहनाकर, स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू भी उपस्थित थे।
शहर : काफिला रूकवाकर, पी और साथियों को पिलवाई लस्सी मुख्यमंत्री ने स्वयं किया भुगतान
नीमच : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव नीमच में केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह एवं परेड में शामिल होने के बाद गुरूवार को कार द्वारा हवाई पट्टी के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने नीमच शहर के फव्वारा चौक बारादरी स्थित श्री राकेश सैनी के संस्थान ओनली उपकार को देखकर अपना काफिला रूकवाया और ओनली उपकार संस्था पर पहुचकर, स्वयं ठण्डी लस्सी पी तथा साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी लस्सी पिलवाई। मुख्यमंत्री ने लस्सी का स्वयं भुगतान किया। संस्थान के श्री राकेश सैनी ने मुख्यमंत्री जी को मोतियों की माला पहनाकर, स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू भी उपस्थित थे।