नीमच : नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 में मंशापूर्ण शनि मन्दिर इंदिरानगर परिसर में 5 लाख की लागत से इंटरलॉक टाइल्स का भूमि पूजन आज नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति-गौरव चोपड़ा,पार्षद हरगोविंद दीवान,पार्षद श्रीमती सुमित्रा-मुकेश पोरवाल,पार्षद दुर्गा शंकर भील की उपस्थिति में किया गया।
स्थानीय रहवासी हरनारायण शर्मा व इनके पुत्र अशोक शर्मा,सोनू शर्मा द्वारा 7 दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया।
श्रीधाम वृंदावन से पधारे श्री पंकज कृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से आयोजित इस संगीत मय भागवत कथा में बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी उपस्थित थे।आज कथा विश्राम के अवसर पर क्षेत्रीय वार्ड पार्षद हरगोविंद दीवान ने वार्ड वासियों को सौगात देते हुए 5 लाख की लागत से इंटरलॉक टाइल्स एवं फिसल पट्टी का भूमि पूजन किया गया।
श्री दीवान ने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्य लगातार प्रगति की ओर है। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति- गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में शीघ्र ही सवा करोड़ की लागत से ग्वालटोली-इंदिरा नगर तालाब का विस्तार किया जाएगा। वार्ड में खेल मैदान,नाला निर्माण,सी सी रोड,डामरीकरण सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे।जनहित के कार्य मेरे लिए प्रमुख हैं।
इस अवसर पर युगल किशोर राठौर,सुनील शर्मा,नंदकिशोर अजमेरा,जगदीश बागड़ी,ओमप्रकाश वादिका,जगदीश गुप्ता,चांदमल नागर,लाला प्रसाद बैरागी, मनोज जोशी,अशोक शर्मा,महेश शर्मा, कैलाश नागौर,दीपक नागदा,राजेश मुजावदिया,राजू यादव,कैलाश चंद्र कनेरिया, मनोज उपाध्याय,नितिन नागर,जुगल बागड़ी,उमेश दवे,विजय अजमेरा,श्रीमती मालती नागर,राजकुंवर सिसोदिया,बेबी यादव,दीप्ति जोशी,श्रीमती मीना पोरवाल,श्रीमती चेतना शर्मा,दुर्गा शर्मा,वर्षा शर्मा,श्रीमती उर्मिला जायसवाल,श्रीमती मंजू राठौर,श्रीमती रंजुला अजमेरा, श्रीमती गुप्ता,श्रीमती लक्ष्मी मेनारिया,सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे !!