मंदसौर। जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें शादी समारोह के लिए बुक की गई बस के ड्राइवर ने भुगतान की शेष राशि न मिलने पर बारातियों को बीच रास्ते में उतार दिया। और बस लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर बस बुक करने वाले व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रठाना निवासी कन्हैयालाल पिता शोभाराम विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष जो कि स्वयं एक बस ऑपरेटर हैं। ने बताया कि दिनांक 16 अप्रैल को अफजलपुर से कुंडला थाना मनासा तक एक बारात ले जाने के लिए उन्हें बुकिंग प्राप्त हुई थी। उनके पास बस उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने कल्पना बस सर्विस के मालिक राजेन्द्र कोठारी से बस क्रमांक एमपी 14 पीए 7707 को ₹24,000 में बुक किया। बताया गया कि बुकिंग के दौरान ड्राइवर को ₹10,000 डीजल के लिए तथा ₹6,000 एडवांस के तौर पर दिए गए थे। शेष ₹8,000 की राशि बारात को गंतव्य से वापस लाने के बाद देने की बात तय हुई थी। कन्हैयालाल के अनुसार जब बारात नापाखेड़ा पहुंची, तब ड्राइवर ने शेष ₹8,000 की मांग की। बारात पक्ष द्वारा वापसी पर भुगतान करने की बात कही गई। जिससे नाराज होकर बस मालिक के कहने पर ड्राइवर ने सभी बारातियों को बीच रास्ते में उतार दिया और बस लेकर चला गया। स्थिति को संभालते हुए कन्हैयालाल ने तत्काल दूसरी बस की व्यवस्था कर बारात को आगे रवाना किया। घटना के संबंध में जब कन्हैयालाल ने बस मालिक राजेन्द्र कोठारी से फोन पर बात की तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह कोई भुगतान नहीं करेंगे और जो करना है कर लो। इस मामले को लेकर कन्हैयालाल ने अफजलपुर थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए, ताकि किसी गरीब व्यक्ति के साथ में इस तरह कि घटना दोबारा ना हो....!
शहर : बारातियों को बीच रास्ते में उतारा, बस लेकर रवाना हुआ ड्राइवर...अन्य वाहन से पहुंचाया... उचित कार्यवाही को लेकर थाने पर हुई शिकायत....
मंदसौर। जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें शादी समारोह के लिए बुक की गई बस के ड्राइवर ने भुगतान की शेष राशि न मिलने पर बारातियों को बीच रास्ते में उतार दिया। और बस लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर बस बुक करने वाले व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रठाना निवासी कन्हैयालाल पिता शोभाराम विश्वकर्मा उम्र 39 वर्ष जो कि स्वयं एक बस ऑपरेटर हैं। ने बताया कि दिनांक 16 अप्रैल को अफजलपुर से कुंडला थाना मनासा तक एक बारात ले जाने के लिए उन्हें बुकिंग प्राप्त हुई थी। उनके पास बस उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने कल्पना बस सर्विस के मालिक राजेन्द्र कोठारी से बस क्रमांक एमपी 14 पीए 7707 को ₹24,000 में बुक किया। बताया गया कि बुकिंग के दौरान ड्राइवर को ₹10,000 डीजल के लिए तथा ₹6,000 एडवांस के तौर पर दिए गए थे। शेष ₹8,000 की राशि बारात को गंतव्य से वापस लाने के बाद देने की बात तय हुई थी। कन्हैयालाल के अनुसार जब बारात नापाखेड़ा पहुंची, तब ड्राइवर ने शेष ₹8,000 की मांग की। बारात पक्ष द्वारा वापसी पर भुगतान करने की बात कही गई। जिससे नाराज होकर बस मालिक के कहने पर ड्राइवर ने सभी बारातियों को बीच रास्ते में उतार दिया और बस लेकर चला गया। स्थिति को संभालते हुए कन्हैयालाल ने तत्काल दूसरी बस की व्यवस्था कर बारात को आगे रवाना किया। घटना के संबंध में जब कन्हैयालाल ने बस मालिक राजेन्द्र कोठारी से फोन पर बात की तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह कोई भुगतान नहीं करेंगे और जो करना है कर लो। इस मामले को लेकर कन्हैयालाल ने अफजलपुर थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए, ताकि किसी गरीब व्यक्ति के साथ में इस तरह कि घटना दोबारा ना हो....!