देश : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज द्वारा निशुल्क शिविर में 380 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 35 गंभीर मरीजों को चयनित कर उच्च उपचार के लिए उज्जैन भेजा।
कानड़ जिला आगर मालवा से संवाददाता मुकेश बीजापारी की रिपोर्ट 7697389976
कानड़ः (संवाददाता मुकेश बीजापारी )प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आरडी गार्डी मेडिकल उज्जैन की टीम ने मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर सहयोगी संस्था उदय भारती समाज कल्याण समिति के सहयोग से हुआ।शुभारंभ से पहले अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते दीप प्रज्ज्वलित किया।
अतिथि परिचय मेडिकल कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी चित्रा खेड़कर ने करवाया। शिविर के अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सिद्धनाथ चौधरी, पार्षद कैलाश नारायण परिहार, दारासिंह आर्य, डॉ. दिव्यांक सोनी, महेशकुमार मंगल, जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था अध्यक्ष श्याम पाटीदार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमलता जोशी थे। शिविर में 380 मरीजों ने जांच करवाई। नि:शुल्क दवाइयां भी बांटी गईं।
शिविर में 35 गंभीर और विभिन्न ऑपरेशन जैसे रोगियों को चयनित कर बस से मेडिकल कॉलेज भेजा। मेडिकल कॉलेज से 30 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और 20 अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी। आभार जनसंपर्क अधिकारी डॉ. कैलाश शर्मा ने माना।
देश : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज द्वारा निशुल्क शिविर में 380 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 35 गंभीर मरीजों को चयनित कर उच्च उपचार के लिए उज्जैन भेजा।
कानड़ जिला आगर मालवा से संवाददाता मुकेश बीजापारी की रिपोर्ट 7697389976
कानड़ः (संवाददाता मुकेश बीजापारी )प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आरडी गार्डी मेडिकल उज्जैन की टीम ने मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर सहयोगी संस्था उदय भारती समाज कल्याण समिति के सहयोग से हुआ।शुभारंभ से पहले अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते दीप प्रज्ज्वलित किया।
अतिथि परिचय मेडिकल कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी चित्रा खेड़कर ने करवाया। शिविर के अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सिद्धनाथ चौधरी, पार्षद कैलाश नारायण परिहार, दारासिंह आर्य, डॉ. दिव्यांक सोनी, महेशकुमार मंगल, जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था अध्यक्ष श्याम पाटीदार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमलता जोशी थे। शिविर में 380 मरीजों ने जांच करवाई। नि:शुल्क दवाइयां भी बांटी गईं।
शिविर में 35 गंभीर और विभिन्न ऑपरेशन जैसे रोगियों को चयनित कर बस से मेडिकल कॉलेज भेजा। मेडिकल कॉलेज से 30 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और 20 अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी। आभार जनसंपर्क अधिकारी डॉ. कैलाश शर्मा ने माना।