नीमच : जहाँ बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थी भी कठिन प्रश्नों को हल करने के लिए घंटों की मेहनत और तैयारी करते हैं, वहीं आर्यन वैदिक मैथ्स के प्रतिभाशाली छात्रों ने 20 मिनट में 60 जटिल गणितीय प्रश्नों को हल कर सभी को चौंका दिया। ये विद्यार्थी न केवल समय सीमा में प्रश्नों के उत्तर देने में सफल रहे, बल्कि अपनी सटीकता और गति से "चैंपियन ऑफ चैंपियन" जैसे खिताब भी अपने नाम किए।
विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल, शाजापुर में रविवार 20 अप्रैल को प्रातः 10 बजे आर्यन वैदिक मैथ्स की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें नीमच से 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अलजेब्रा, ज्योमेट्री और अर्थमैटिक के कुल 60 कठिन प्रश्न हल करने के लिए मात्र 20 मिनट का समय दिया गया।
प्रतियोगिता शुरू होते ही बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास और जोश के साथ प्रश्नों को हल करना प्रारंभ किया। सभी प्रतिभागियों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर उत्तर प्रस्तुत किए, जो उनकी गहन तैयारी और तीव्र मानसिक क्षमता का प्रमाण है।
इनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर स्तुति अग्रवाल ने "चैंपियन ऑफ चैंपियन" का खिताब अपने नाम किया, वहीं दिव्यांशी गर्ग को चैंपियन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
अन्य विजेताओं में — प्रथम रनरअप: जान्हवी मंडोवरा, तृतीय रनरअप: रुचिर सिंहल, चतुर्थ रनरअप: अर्नव सिंहल
इसके अतिरिक्त मेरिट सूची में चयनित छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इनमें शामिल हैं: यशिता पारीक, आदित्य साहनी, मयंक शर्मा, अनुज गोपावत, आराध्या पारीक, श्रेयांशी अग्रवाल, समीक्षा कोठारी और कृतिका विशिनदसानी।
नीमच फ्रेंचाइजी की प्रमुख पायल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों ने जिस आत्मविश्वास और तीव्रता के साथ यह प्रदर्शन किया, वह निश्चित ही प्रेरणादायक है। यह सफलता उनकी निरंतर मेहनत और वैदिक मैथ्स पद्धति की प्रभावशीलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।