बारिश अच्छी होगी, मक्का, मूंगफली, सोयाबीन, अजवाइन का बम्फर उत्पादन होगा - श्री गुर्जरखेड़ा सरकार...
जावी - नीमच जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर कमल सरोवर के नाम से विख्यात नगरी जावी के जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित दीन दुखियों का शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में माँ नवदुर्गा के आराधना पर्व चैत्र नवरात्रि की छमाही भविष्यवाणी हुई। सर्वप्रथम श्री गुर्जरखेड़ा धाम मंदिर पर विराजमान वीरभद्र स्वरूप नाथों के नाथ श्री अगोरी नाथ और श्री गुर्जरखेड़ा सरकार सहित सभी देवी देवताओं का मंत्रोपचार के साथ पूजन अर्चन किया गया ततपश्चात महाआरती हुई और श्री गुर्जरखेड़ा सरकार पंडाजी घनश्याम लोहार के तन में पधारें और अन्य देवताओं के आह्वान के बाद मन्दिर की एक परिक्रमा कर बावड़ी में पाती विसर्जन के बाद पंडाजी घनश्याम लोहार के मुख से भविष्यवाणी की। भविष्यवाणी करते हुए श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने कहा कि आगामी 10 से 15 दिन के भीतर तेज हवा चलेगी बादल छाए रहेंगे कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हो सकती है इस बार गर्मी ज्यादा रहेगी हवा तेज चलने से लू का प्रकोप भी अधिक रहेगा गर्मी व लू ज्यादा होने के कारण बुखार, घबराहट और उल्टी जैसी सामान्य बीमारियां चलेगी। इन 6 माह में कोई भी भयंकर बीमारी नहीं आएगी। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने कहा कि लगते ज्येष्ठ माह में आंधी तूफान चलेंगे कहीं-कहीं बादल छाएंगे जिससे उतरता ज्येष्ठ में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश होगी और आंधी तूफान से हानि नुकसान भी होगा। इस बार दो वांवणी बारिश होगी। एक (डोंगडा) हल्की बारिश होगी। लगते आषाढ़ की छट से तेरस के बीच बारिश होगी वांवणी जैसी स्थिति नहीं बनेगी। प्रथम वांवणी बारिश उतरता आषाढ़ में सप्तमी से बारस के बीच और दूसरी श्रावण मास की तीज से दशमी के बीच होगी इस बार वांवणी लेट होगी। कोई भी खंड कोरा नहीं रहेगा बारिश सभी और अच्छी होगी। आंशिक बारिश कम ज्यादा हो सकती है चारों माह में जल वर्षा होगी नदी नाले उफान पर रहेंगे। सावन के 8 दिन कोरे रहेंगे शेष में अच्छी बारिश होगी भाद्रपद माह में 12 से 15 दिन खड़ पड़ेगी बारिश नहीं होगी सूखा रहेगा। जो धर्मपुण्य में निष्ठा रखेगा वहां यह समस्या नही आएगी। शेष 15 दिन खूब बारिश होगी आश्विन माह में भी खूब बारिश होगी फसल पकने व काटने के समय भी बारिश होगी इस कारण से आंशिक नुकसान हो सकता है इस वर्ष खूब बारिश होगी। सोयाबीन का उत्पादन अच्छा होगा इल्ली का का प्रकोप कम रहेगा परंतु एक बीमारी आएगी जिससे सोयाबीन में फूल आएंगे परंतु फल नहीं बनेगा फसल दिखने में अच्छी दिखेगी परंतु उत्पादन प्रभावित रहेगा सोयाबीन ढाई बोरी से तीन बोरी और अच्छी स्थिति में साढे तीन बोरी तक होगी इससे ज्यादा उत्पादन नहीं होगा। मूंगफली की पैदावार अच्छी होगी ढलान वाली जगह बोवनी करना बारिश ज्यादा होने से गरत लगेगी। मक्का का बंपर उत्पादन होगा अजवाइन की उत्पादन पैदावार दुगनी होगी। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने कहा कि राजनीतिक में खींचतान चलेगी विरोध रहेगा और विद्रोह की स्थिति उत्पन्न होगी। धर्म पर रहना धर्म मत छोड़ना। धर्म कहता है की प्रकृति की रक्षा करो, गौमाता की रक्षा करो, मानवता की रक्षा करो, मानव से मानव का सहयोग करो और समय-समय पर देवी देवताओं का सुमिरन करो और उन पर विश्वास करो। धर्म पुण्य करो धर्म के लिए किसी से विवाद करना ठीक नहीं है संयम में रहना राजनीति का कार्य इसी प्रकार चलता रहेगा कोई बड़ा भारी उलटफेर नहीं होगा। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने आगे भविष्यवाणी करते हुए बताया कि किराना व्यापार में तेजी रहेगी, वस्त्र व्यापार में आंशिक तेजी रहेगी, सोना चांदी में आंशिक तेजी के साथ बढ़त रहेगी, लौह व्यापार में भी तेजी रहेगी। बारिश व पर्यावरण की अनुकूलता के लिए दो बार खेड़ा देवता पूजना धर्मपुण्य करना, देवी देवताओं का सुमिरन करना। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने कहा कि लहसुन एक से डेढ़ माह 6000 से 8000, डेढ़ माह के पश्चात 10000 से 12000 और थोड़ा समय व्यतीत होने के बाद 12000 से 16000 के भाव रहेंगे, प्याज दो से सवा दो माह 1500 से 2000 ओर 2000 से 2500 के भाव रहेंगे। सोयाबीन 1 माह से सवा माह 4500 से 4800 और उसके पश्चात 5000 और उससे अधिक के भाव रहेंगे।किसानों की आवश्यकता के समय भाव तेज रहेंगे। रायडा 6000 से 6500 और उससे अधिक बढ़त में रहेगा। अलसी 7000 से 8500 और बढ़त में रहेगी। मसुर 6000 से 6500 के भाव रहेंगे। असगंध 26000 से 28000 और उसके पश्चात 30000 से 32000 ओर 34000 के भाव रहेंगे। करंजी 18000 से 20000 और थोड़े समय पश्चात 22000 के भाव रहेंगे। तिल 8000 से 10000 के भाव रहेंगे व आंशिक उतार चढ़ाव की स्थिति बनेगी। धनिया 8000 से 9000 और 10000 और उससे भी बढ़त में रहेगा। इसबगोल 14000 से 16000 के बीच भाव रहेगें स्तिथि सामान्य रहेगी। ग्वार 5500 से 6000 के भाव रहेंगे ओर बढ़त में रहेगा। मेथी 5500 से 6000 और बाद में 100 - 200 रुपए बढ़त में रहेगा। मेंथा 6500 से 7000 और 7500 के भाव रहेंगे। गेहूं 2600 से 3000 और तेजी में 3200 से 3500 के भाव रहेंगे। जो 2000 से 2500 व आंशिक बढ़त में रहेगा। चना 6000 से 6500 और 7000 के भाव रहेंगे। डालर चना 8000 से 10000 व सवा माह पश्चात 10000 व 11500 तक के भाव रहेंगे। किनोवा 2500 से 3000 वह आशिक बढ़त में रहेगा। चिया सामान्य 14000 से 16000 के भाव रहेंगे। मूंगफली 5500 से 6000 और 6000 से 6500 व आंशिक बढ़त में रहेगी। आने वाले ढाई माह में फल, फूल, आलू, टमाटर के किसान जीत में रहेंगे अच्छे भाव मिलेंगे। पोस्ता 1,30,000 से 1,40,000 के भाव रहेंगे वह आशिक उतार चढ़ाव की स्थिति बनेगी। अजवाइन 14000 से 16000 व 17000 से 17500 के भाव रहेंगे फिर स्तिथि सामान्य रहेगी। मक्का 2000 से 2400 के भाव रहेंगे। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि जगत के सभी देवी देवताओं को सभी पूज रहे हैं मगर नगर के देवी देवताओं का मान मनवार भी हमें करना चाहिए सभी देवता हमारे हैं और हम सबके हैं। अगर पड़ोसी से मित्रता नहीं होगी तो अन्य गांव में अपना बखान व बात कौन करेगा। सभी का आदर सत्कार करो नगर व अन्य गांव के देवी देवताओं की भव्यता में सहयोग करो। गांव-गांव में धर्म का प्रचार करो। देव कार्य में सभी सहभागी बनों। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।
|