प्रकृति को नष्ट न करें,उसके संरक्षण में दें योगदान का दिया संदेश
भीलवाड़ा : उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा के विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस यानि 22 अप्रैल को यादगार बनाते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें विद्यालय परिसर व आस-पास क्षेत्र में पॉलिथीन बीनकर उसका निस्तारण किया फिर विद्यालय परिसर में परीण्डों में जल भरा फिर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया फिर विद्यालय परिसर में स्थित लगभग 500 पेङ-पौधों को जल पिलाकर धरती मां को बचाने का संदेश दिया।स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि पृथ्वी दिवस पर विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को साथ लेकर प्रत्यक्ष रूप से अनेक गतिविधियों को किया गया ताकि बच्चे अधिक से अधिक प्रेरित हो सके और धरती मां को बचाने में अपना सहयोग कर सकें।हर गतिविधि शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों द्वारा करायी गई जिसमें लिखित,मौखिक व चित्रकारी का आयोजन किया गया।वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल चौधरी ने इस दौरान बच्चों को पृथ्वी दिवस पर परिचय देते हुए कहा कि मानव का स्वस्थ जीवन पर्यावरण संतुलित होने पर ही संभव है। ऐसे में विद्यार्थी पर्यावरण के हित में कार्य करें तथा अपने अभिभावक को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करें।कक्षा सात में अध्ययनरत विद्यार्थी भावेश ने इस दौरान धरती मां के लिए नैतिक जिम्मेदारी के बारे में जन-जागरूकता से संबंधित अनेक श्लोकों का वाचन किया गया फिर विद्यार्थियों द्वारा पीछे-पीछे अनुसरण किया गया और इस दौरान सभी बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा एक अच्छा कार्य करने जैसे पेड़-पौधों को पानी देने,पक्षियों को चुग्गा पानी देने, पॉलिथीन बीनकर बोतल में भरने,गाय को रोटी देने, साईकिल का इस्तेमाल करने बङे-बुजुर्गों की सेवा करने,नशा नहीं करने व चोरी नहीं करने की शपथ ली।
रिपोर्ट : राजकुमार गोयल
राज्य : पृथ्वी दिवस का आयोजन- विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
प्रकृति को नष्ट न करें,उसके संरक्षण में दें योगदान का दिया संदेश
भीलवाड़ा : उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा के विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस यानि 22 अप्रैल को यादगार बनाते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें विद्यालय परिसर व आस-पास क्षेत्र में पॉलिथीन बीनकर उसका निस्तारण किया फिर विद्यालय परिसर में परीण्डों में जल भरा फिर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया फिर विद्यालय परिसर में स्थित लगभग 500 पेङ-पौधों को जल पिलाकर धरती मां को बचाने का संदेश दिया।स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि पृथ्वी दिवस पर विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को साथ लेकर प्रत्यक्ष रूप से अनेक गतिविधियों को किया गया ताकि बच्चे अधिक से अधिक प्रेरित हो सके और धरती मां को बचाने में अपना सहयोग कर सकें।हर गतिविधि शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों द्वारा करायी गई जिसमें लिखित,मौखिक व चित्रकारी का आयोजन किया गया।वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल चौधरी ने इस दौरान बच्चों को पृथ्वी दिवस पर परिचय देते हुए कहा कि मानव का स्वस्थ जीवन पर्यावरण संतुलित होने पर ही संभव है। ऐसे में विद्यार्थी पर्यावरण के हित में कार्य करें तथा अपने अभिभावक को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करें।कक्षा सात में अध्ययनरत विद्यार्थी भावेश ने इस दौरान धरती मां के लिए नैतिक जिम्मेदारी के बारे में जन-जागरूकता से संबंधित अनेक श्लोकों का वाचन किया गया फिर विद्यार्थियों द्वारा पीछे-पीछे अनुसरण किया गया और इस दौरान सभी बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा एक अच्छा कार्य करने जैसे पेड़-पौधों को पानी देने,पक्षियों को चुग्गा पानी देने, पॉलिथीन बीनकर बोतल में भरने,गाय को रोटी देने, साईकिल का इस्तेमाल करने बङे-बुजुर्गों की सेवा करने,नशा नहीं करने व चोरी नहीं करने की शपथ ली।