रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में गुंडे एवं बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के तारतम्य में थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम उप निरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी की टीम को दिनांक 7/5/2025 को साक्षी पेट्रोल पम्प के पास से मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि थाने का जिला बदर आरोपी अभिषेक उर्फ भाऊ पिता सुरेश राव मराठा टेंकर रोड़ नयागांव में रोड़ पर खड़ा हुआ है सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताए स्थान टेंकर रोड़ नयागांव रतलाम के पास पहुचे जंहा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति रोड़ पर खड़ा हुआ दिखा जो पुलिस को देख कर भागने लगा
जिसे हमराह फोर्स व पंचानो की मदद से घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अभिषेक उर्फ भाऊ पिता सुरेश राव इथापे मराठा उम्र 30 वर्ष निवासी नयागांव रतलाम का रहने वाला बताया जिसे जिला बदर अवधि में राजस्व सीमा में आने का कारण पूछने पर कोई विधिक कारण नहीं होना बताया जिसे राजस्व सीमा में आने की सक्षम अधिकारी की पुष्टि नहीं होना पाई गई जो जिला दंडाधिकारी रतलाम के आदेश जिला बदर प्रकरण क्रमांक 33/जिला बदर/2024 व आदेश क्रमांक 199/आर -1/डी. एम. /2025 रतलाम दिनांक 29/04/2025 का स्पष्ट उल्लंघन होने से एवं आरोपी का कृत्य धारा 14,15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पाया जाने से मौके पर से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 363/2025 धारा 14, 15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध किया गया
गिरफ्तार आरोपी
अभिषेक उर्फ भाऊ पिता सुरेश राव मराठा उम्र 30 वर्ष निवासी नयागांव थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम
जिला रतलाम
सराहनीय कार्य
निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम उनि.डीएस सोलंकी कार्य. प्रआर.104 नौशाद खान कार्य. प्रआर.802 धीरज गावड़े आर.939 दुर्गालाल गुजराती आर.161 अर्जुनसिंह आर.477 इमरान की सराहनीय भूमिका रही
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080
देश : रतलाम जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने पर जिलाबदर आरोपी को किया गिरफ्तार---------------थाना औद्योगिक क्षैत्र पुलिस की कार्यवाही
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में गुंडे एवं बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के तारतम्य में थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम उप निरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी की टीम को दिनांक 7/5/2025 को साक्षी पेट्रोल पम्प के पास से मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि थाने का जिला बदर आरोपी अभिषेक उर्फ भाऊ पिता सुरेश राव मराठा टेंकर रोड़ नयागांव में रोड़ पर खड़ा हुआ है सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताए स्थान टेंकर रोड़ नयागांव रतलाम के पास पहुचे जंहा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति रोड़ पर खड़ा हुआ दिखा जो पुलिस को देख कर भागने लगा
जिसे हमराह फोर्स व पंचानो की मदद से घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अभिषेक उर्फ भाऊ पिता सुरेश राव इथापे मराठा उम्र 30 वर्ष निवासी नयागांव रतलाम का रहने वाला बताया जिसे जिला बदर अवधि में राजस्व सीमा में आने का कारण पूछने पर कोई विधिक कारण नहीं होना बताया जिसे राजस्व सीमा में आने की सक्षम अधिकारी की पुष्टि नहीं होना पाई गई जो जिला दंडाधिकारी रतलाम के आदेश जिला बदर प्रकरण क्रमांक 33/जिला बदर/2024 व आदेश क्रमांक 199/आर -1/डी. एम. /2025 रतलाम दिनांक 29/04/2025 का स्पष्ट उल्लंघन होने से एवं आरोपी का कृत्य धारा 14,15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पाया जाने से मौके पर से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 363/2025 धारा 14, 15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध किया गया
गिरफ्तार आरोपी
अभिषेक उर्फ भाऊ पिता सुरेश राव मराठा उम्र 30 वर्ष निवासी नयागांव थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम
जिला रतलाम
सराहनीय कार्य
निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम उनि.डीएस सोलंकी कार्य. प्रआर.104 नौशाद खान कार्य. प्रआर.802 धीरज गावड़े आर.939 दुर्गालाल गुजराती आर.161 अर्जुनसिंह आर.477 इमरान की सराहनीय भूमिका रही
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080