सिंगोली। नगर के पुण्य उदय से मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली में आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश 22 मई गुरुवार को प्रातः काल नगर में हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ 36 मुनिराजो का नगर मे विशाल ससंघ के साथ दुसरी बार नगर में ऐतिहासिक मंगल पदार्पण हुआ है आचार्य श्री ससंघ नगर मे पहली बार 1998 मे आए थे नगर प्रवेश के दोरान समाजजनों ने जगह-जगह तौरण द्वारा सजा कर आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन करते हुए आरती उतारी गई वही 108 थाली मे आचार्य श्री का एक साथ समाजजनों ने पाद प्रशालन किया जो ऐतिहासिक क्षण था आचार्य श्री ससंघ का मंगल प्रवेश जुलूस नया बस स्टैंड तिलस्वां चोराहा पुराना बस स्टैंड विवेकानन्द बाजार बापु बाजार अहिंसा पथ आजाद चोपाटी होते हुए श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा जहां पर श्री जी के दर्शन किए व उसके बाद विद्यासागर सन्त निलय पहुंचें जहां पर धर्मसभा हुई सर्व प्रथम मंगलाचरण बालिका मण्डल द्वारा किया गया व उसके बाद आचार्य श्री शान्तिसागर जी महराज के चित्र अनावरण कार्यकारणी समिती सिंगोली व किसनगढ़ से पधारे समाजजनों द्वारा किया गया दीप प्रज्वलन बिजोलिया समाजजनों ने किया व आचार्य का प्राद प्रक्षालन अनिल कुमार सामरिया परिवार झांतला व शास्त्र भेट कैलाशचन्द सौरभ कुमार बगड़ा द्वारा किया गया वही उसके बाद आचार्य श्री ने धर्मसभा को सम्बोधित किया इस अवसर पर बोराव धनगाव थडोद झांतला बिजोलियां किसनगढ़ कोलकाता विजयनगर रावतभाटा बेंगु आदी नगरो के समाजजन उपस्थित थे।
रिपोर्ट : दिनेश जोशी
शहर : आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ससंघ का हुआ नगर में भव्य मंगल प्रवेश.....जगह-जगह प्राद प्रक्षालन कर उतारी आरती
सिंगोली। नगर के पुण्य उदय से मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली में आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश 22 मई गुरुवार को प्रातः काल नगर में हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ 36 मुनिराजो का नगर मे विशाल ससंघ के साथ दुसरी बार नगर में ऐतिहासिक मंगल पदार्पण हुआ है आचार्य श्री ससंघ नगर मे पहली बार 1998 मे आए थे नगर प्रवेश के दोरान समाजजनों ने जगह-जगह तौरण द्वारा सजा कर आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन करते हुए आरती उतारी गई वही 108 थाली मे आचार्य श्री का एक साथ समाजजनों ने पाद प्रशालन किया जो ऐतिहासिक क्षण था आचार्य श्री ससंघ का मंगल प्रवेश जुलूस नया बस स्टैंड तिलस्वां चोराहा पुराना बस स्टैंड विवेकानन्द बाजार बापु बाजार अहिंसा पथ आजाद चोपाटी होते हुए श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा जहां पर श्री जी के दर्शन किए व उसके बाद विद्यासागर सन्त निलय पहुंचें जहां पर धर्मसभा हुई सर्व प्रथम मंगलाचरण बालिका मण्डल द्वारा किया गया व उसके बाद आचार्य श्री शान्तिसागर जी महराज के चित्र अनावरण कार्यकारणी समिती सिंगोली व किसनगढ़ से पधारे समाजजनों द्वारा किया गया दीप प्रज्वलन बिजोलिया समाजजनों ने किया व आचार्य का प्राद प्रक्षालन अनिल कुमार सामरिया परिवार झांतला व शास्त्र भेट कैलाशचन्द सौरभ कुमार बगड़ा द्वारा किया गया वही उसके बाद आचार्य श्री ने धर्मसभा को सम्बोधित किया इस अवसर पर बोराव धनगाव थडोद झांतला बिजोलियां किसनगढ़ कोलकाता विजयनगर रावतभाटा बेंगु आदी नगरो के समाजजन उपस्थित थे।