संभल हिंसा में उपद्रवियों ने जामा मस्जिद के पीछे खड़ी दो कारों और चार-पांच बाइकों में आग लगा दी थी जिससे बिजली केबल भी क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली विभाग ने जिला प्रशासन को भेजी रिपोर्ट में 1.39 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है। प्रशासन उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई करने की तैयारी में है। अन्य विभाग भी जल्द रिपोर्ट पेश कर सकते हैं।
नगर में हुए बवाल के दौरान कुछ वाहनों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था तो कुछ में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान वाहनों में लगी आग के कारण वहां बिजली केबल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पर बिजली विभाग ने बवाल के दौरान हुए नुकसान का आंकलन करते हुए रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है, जिसमें 1.39 लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही गई है।
जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर रविवार को विवाद हो गया था, जिसमें भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने जामा मस्जिद के पीछे की ओर वाले रास्ते पर खड़ी दो कार व चार पांच बाइक में आग लगा दी थी। साथ ही वहां पर खड़ी दो कार के शीशे तोड़ने के साथ ही उनको क्षतिग्रस्त कर दिया था।
क्षति का आकलन करने में जुटा प्रशासन
वहीं बवाल के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव हो गए थे और उन्होंने उपद्रवियों की भीड़ से शहर को होने वाले बड़े नुकसान को होने से बचा लिया। अब पुलिस प्रशासन उस दिन बवाल के दौरान हुई क्षति का आंकलन करने में काम में जुट गया है, जिससे उसकी वसूली का कार्य उन उपद्रवियों से किया जा सके।
वहीं बावाल के दूसरे दिन ही जिलाधिकारी ने कह दिया था कि बवाल में हुए नुकसान की वसूली उपद्रवियों से की जाएगी। उसी को लेकर सभी अधिकारी रविवार को बवाल में हुए नुकसान का आंकलन करने में जुट गए और संबंधित अधिकारियों, विभाग व लोगों से नुकसान का ब्यौरा जुटाया जा रहा था।
बिजली विभाग का हुआ 1.38 लाख का नुकसान
ऐसे में बिजली विभाग की ओर से भी जिला प्रशासन को बवाल के दौरान हुए नुकसान की जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया कि जामा मस्जिद के पीछे उपद्रवियों ने कार में आग लगा दी थी, जिसकी वजह से वहां पर उपभोक्ताओं को आपूर्ति के लिए बिछाई गई एबीसी केबल के साथ ही दो उपभोक्ताओं के मीटर व उनके तार भी क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिस कारण आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हुआ और उपभोक्ताओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी को लेकर विभाग की ओर से 1.39 लाख रुपये के नुकसान की आंकलन रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी है।
करीब पांच माह पहले डाला गया था नया केबल
बिजली विभाग की ओर से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पुराने व जर्जर तार को बदलने का कार्य किया जा रहा है, जिससे आपूर्ति के दौरान किसी प्रकार के व्यवधान का सामना उपभोक्ताओं को न करना पड़े। इसी योजना के तहत जामा मस्जिद के आसपास भी वाले मुहल्लों में भी पुरान व जर्जर तार को बदला गया था, जो कि रविवार को उपद्रवियों द्वारा कार में लगाई गई आग के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। इस केबल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से आपूर्ति में भी काफी व्यवधान उत्पन्न हुआ।
उपद्रवियों से की जाएगी नुकसान की भरपाई
जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर प्रकरण को लेकर हुए बवाल के बाद संभल के एसपी ने कहा कि उपद्रवियों ने सरकारी और गैर सरकारी वाहनों के साथ ही अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। उनसे वसूली की जाएगी। एसपी ने कहा कि जिन लोगों ने आगजनी कर नुकसान किया है। उसकी भरपाई भी उन्हीं लोगों से की जाएगी, पाई-पाई वसूली जाएगी।