नीमच/कुकडेश्वर : पुलिस अधीक्षक श्रीमान अंकित जयसवाल सर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया सर एवं एसडीओपी मनासा श्री विमलेश उइके सर के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी में प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुकडेश्वर भारसाधक अधिकारी उनि मोहनसिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा थाना कुकड़ेश्वर पर पंजीबध्द अपराध क्रमांक 09/06.01.2025 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी गये वाहन एक प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक MP44MA6854 व थाना मनासा के अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गये मोटरसायकल क्रमांक MP44MC0846 के साथ आरोपी वकील पिता बिहारी नि आमद के कब्जे से किया बरामद ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक
06.01.2025 को फरियादी विष्णु पिता हीरालाल बंजारा उम्र 35 साल नि शिवपुरिया चक्कीवाला ने थाना कुकड़ेश्वर पर रिपोर्ट किया दिनांक 05.01.2025 को वो कस्बा कुकड़ेश्वर में आया था जहाँ गुरु चेला होटल के सामने से उसकी एक प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक MP44MA6854 को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कुकड़ेश्वर पर अपराध क्रमांक 09/06.01.2025 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध सदर की विवेचना के दौरान आरोपी वकील पिता बिहारी नि आमद को थाना मनासा अंतर्गत चोरी की गई एक मोटरसायकल क्रमांक MP44MC0846 जिस पर थाना मनासा में अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबध्द था के साथ गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी से पुछताछ करते आरोपी के कब्जे से थाना कुकड़ेश्वर से चोरी की गई प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक MP44MA6854 बरामद की
गई। उक्त अपराध की विवेचना जारी है।
सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही में भारसाधक अधिकारी कुकडेश्वर उनि मोहनसिंह चौहान सहित पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।
शहर : मोटर सायकल चोरी करने वाले एक आदतन आरोपी को चोरी गये वाहनों के साथ किया गिरफ्तार
नीमच/कुकडेश्वर : पुलिस अधीक्षक श्रीमान अंकित जयसवाल सर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया सर एवं एसडीओपी मनासा श्री विमलेश उइके सर के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी में प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुकडेश्वर भारसाधक अधिकारी उनि मोहनसिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा थाना कुकड़ेश्वर पर पंजीबध्द अपराध क्रमांक 09/06.01.2025 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी गये वाहन एक प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक MP44MA6854 व थाना मनासा के अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गये मोटरसायकल क्रमांक MP44MC0846 के साथ आरोपी वकील पिता बिहारी नि आमद के कब्जे से किया बरामद ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक
06.01.2025 को फरियादी विष्णु पिता हीरालाल बंजारा उम्र 35 साल नि शिवपुरिया चक्कीवाला ने थाना कुकड़ेश्वर पर रिपोर्ट किया दिनांक 05.01.2025 को वो कस्बा कुकड़ेश्वर में आया था जहाँ गुरु चेला होटल के सामने से उसकी एक प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक MP44MA6854 को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कुकड़ेश्वर पर अपराध क्रमांक 09/06.01.2025 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध सदर की विवेचना के दौरान आरोपी वकील पिता बिहारी नि आमद को थाना मनासा अंतर्गत चोरी की गई एक मोटरसायकल क्रमांक MP44MC0846 जिस पर थाना मनासा में अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबध्द था के साथ गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी से पुछताछ करते आरोपी के कब्जे से थाना कुकड़ेश्वर से चोरी की गई प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक MP44MA6854 बरामद की
गई। उक्त अपराध की विवेचना जारी है।
सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही में भारसाधक अधिकारी कुकडेश्वर उनि मोहनसिंह चौहान सहित पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।