विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
नीमच : शासन द्वारा विभिन्न वर्गों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति आगामी 15 दिवस में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।
कलेक्टर श्री चन्द्रा ने अंत्यवसायी वित्त विकास निगम द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश में लक्ष्य पूर्ति करने वाले 05 जिलों में नीमच के सम्मिलित होने पर महाप्रबंधक, अंत्यवसायी वित्त विकास निगम द्वारा नीमच जिले को बधाई दी गई है, जिस पर कलेक्टर श्री चन्द्रा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
कलेक्टर श्री चन्द्रा द्वारा पंख अभियान अंतर्गत बांछड़ा समुदाय के हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु भी विभिन्न विभागों को लक्ष्य दिये गये तथा निर्धारित समय-सीमा में प्रकरण स्वीकृत एवं वितरण कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रा द्वारा जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई नीमच, एसआरएलएम, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर श्री अरविन्द डामोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नीमच एवं संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।