नपा ने सरस्वती शिशु मंदिर पुलिया के यहां चलाया सफाई अभियान...डिप्टी कलेक्टर श्री धार्वे के साथ ही अनेक संस्था सदस्यों ने किया श्रमदान

Like 2 Views 36
Hemant Gupta (Neemuch) 15-06-2024 Regional

नीमच। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक जलस्त्रोंतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु संचालित जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन व प्रभारी सीएमओ श्री चंद्रसिंह धार्य के नेतृत्व में जनसहयोग से जारी विभिन्न गतिविधियों के तहत 15 जून शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर के पास स्थित पुलिया के यहां जनसहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रभारी सीएमओ श्री धार्वे के साथ ही संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, पर्यावरण संरक्षण संस्था, स्वच्छ भारत विकास संस्था सहित अन्य स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों, जनप्रतिनिधिगणों तथा शहर के पर्यावरणप्रेमी नागरिकों ने पुलिया से नीचे उतरकर श्रमदान किया व पुलिया के नीचे से कचरा आदि हटाकर पानी की निकासी का मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष श्री किशोर बागड़ी के जन्मदिन पर उपस्थितजनों ने पुष्पमाला पहनाकर उन्हें बधाई दी व पौधारोपण भी किया। अभियान के दौरान करीब 5 ट्राली कचरा पुलिया के नीचे से निकाला गया।
शनिवार, 15 जून को प्रातः 7 बजे ही उपरोक्त सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, पर्यावरणप्रेमी व नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी अभियान को गति देने सरस्वती शिशु मंदिर पुलिया के यहां पहुंच गए थे। सभी ने पुलिया के नीचे उतरकर झाड़ियां, पॉलिथिन, डिस्पोजल सहित अन्य कचरा निकाला व ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया। साथ ही जेसीबी के आध्यम से गाद भी निकाली गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे, नपा के स्वच्छता एम्बेसेडर श्री विवेक खंडेलवाल, सभापति प्रतिनिधि श्री अशोक जोशी, पार्षद श्री दुर्गाशंकर भील, श्री योगेश कविश्वर, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के श्री किशोर बागड़ी, श्री नवीनकुमार अग्रवाल, डॉ. राकेश वर्मा, श्री रमेश मोरे, श्री अजय भटनागर, श्री केशव मनोहर चौहान, श्री जुजरभाई बोहरा, श्री बाबूलाल गौड़, श्री दुलीचंद कनेरिया, डॉ. एच.एन. गुप्त, श्री मनीष जैन, श्री किशोर कर्णिक, श्री हरीश धाकड़, श्रीमती आशा सांभर, श्री जे.सी. शर्मा, श्री घनश्याम सेठिया, श्री सुरेश सोडानी, पर्यावरण संरक्षण संस्था के श्री दिनेश मनावत, श्री यशवंत यादव, श्री अपूर्व शर्मा, श्री मुकेश डबकरा, श्री रतनलाल मालावत, नपा कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, राजस्व अधिकारी श्री टेकचंद बुनकर, उपयंत्री श्री अम्बालाल मेघवाल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री घनश्याम नागदा, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री भारतसिंह भारहाज, श्री दिनेश टांक, स्वच्छता गैंग प्रभारी श्री दीपक गोहर, जलकल के श्री सुरेश पंवार, श्री राजेश (पप्पू) मंगल, बगीचा शाखा के श्री महावीर जैन, श्री मोहम्मद जुनैद, श्री शुभम उपाध्याय, श्री सुनील सेन सहित क्षेत्र के अनेक पर्यावरणप्रेमी नागरिक व नपा कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रादेशिक