पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापुनगर में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का समापन

Like 1 Views 32
SSE NEWS NETWORK (Bhilwara) 23-06-2024 State

भीलवाड़ा : जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक के मुख्य अतिथि एवं स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर में  12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 15 दिवसीय समाज सेवा में भाग लेना आवश्यक होता है इसी के अंतर्गत  विभागीय दिशा निर्देशों के  अनुरूप पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापू नगर में कैंप का आयोजन किया गया इसमें विद्यालय प्रांगण की सफाई आसपास के धार्मिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र जैसे अस्पताल की सफाई कराई गई वृक्षारोपण एवं वृक्षों को पानी देना पक्षियों के परिंदे बांधने एवं उनमें नियमित पानी भरना एवं बच्चों में उनकी अभिरुचियों के अनुसार क्रिएटिव वर्क कराया जाता है इसी के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय में श्रीमती संजू शर्मा श्रीमती नीलकमल खराड़ी एवं एम कोठी के निर्देशन में छात्राओं ने विभागीय निर्देशों के अनुरूप कार्यों को किया शिविर में आत्मरक्षा हेतु राजस्थान पुलिस की कमांडो राजकुमारी द्वारा आत्मरक्षा के गुरु एवं महिला अत्याचार निवारण के कानूनी पहलुओं से छात्रों को अपडेट कराया छात्रों में होने वाले रोगों के बारे में स्त्री रोग स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपेश अग्रवाल ने छात्राओ को रोगों के बारे में एवं उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी छात्राओ द्वारा किए गए क्रिएटिव वर्क की प्रदर्शनी भी विद्यालय में लगाई गई लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने शिविर में प्रथम आने वाली पांच छात्रों को पुरस्कृत करने की घोषणा की प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने शिविर के 15 दिन के कार्यकलाप का वर्णन किया और छात्राओ द्वारा किए गए सहरानीय कार्यो से सभी को अवगत कराया।



रिपोर्ट : राजकुमार गोयल