12 साल के बच्चे को बंदर ने काटा

Like 2 Views 56
Hemant Gupta (Neemuch) 15-06-2024 Regional

भोपाल शहर की शीतलदास की बगिया में बीते गुरूवार को एक उत्पाती बंदर द्वारा 12 साल के बच्चे को काट लेने का मामला सामने आया है। बंदर के काटने के कारण बच्चे के हाथ-पीठ जख्मी हो गये है। शीतलदास की बगिया में पिछले कई महीनों से बंदरों का आंतक बड़ रहा है, इस कारण वहां आने वाले नागरिकों एवं बच्चों के लिये खतरा बना हुआ है।      मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, भोपाल से मामले की जांच कराकर पीड़ित बालक के समुचित ईलाज की निःशुल्क व्यवस्था एवं शासन के नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

प्रादेशिक