विद्यालय से नदारह रहता है शिक्षक, शराब के नशे में घूम रहा

Like 2 Views 58
Hemant Gupta (Neemuch) 15-06-2024 Regional

मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड अंतर्गत हाईस्कूल घटेरी में पदस्थ एक शिक्षक द्वारा नशे ही हालत में विद्यालय आने की और अपनी उपस्थिति स्कूल में न देकर संकुल केंद्र चिरईडोरी में देने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना संबंधित विद्यालय द्वारा बीईओ एवं संकुल केंद्र में दी जा चुकी है, लेकिन अब तक शिक्षक पर कोई ठोस कार्रवाई नही हो पाई है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक अक्सर शाला में शराब के नशे में रहते है। इस कारण अध्यापन करने वाले छात्र-छात्रों की पढ़ाई एवं शिक्षा प्रभावित होती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, मंडला से मामले की जांच कराकर सभी परस्थितियों के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

प्रादेशिक