14 साल की छात्रा ने दिया बेटी को जन्म, आरोपी की पहचान नहीं हुई

Like 2 Views 243
Hemant Gupta (Neemuch) 15-06-2024 Regional

शिवपुरी जिले के कोलारस थानाक्षेत्र में एक 14 वर्ष की नाबालिंग छात्रा द्वारा मेडिकल काॅलेज में बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया है। मेडिकल काॅलेज की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी के बाद मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नाबालिंग छात्रा से दुराचार करने के तहत पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, शिवपुरी से मामले की जांच कराकर निम्न बिन्दुओं पर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है-
(अ.)प्रसूता बालिका की नवजात पुत्री को शासन की लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत देय राशि/सुविधा देने के सम्बन्ध में।
(ब.)प्रसूता बालिका एवं नवजात बालिका की सुरक्षा, स्वास्थ्य, देखभाल, परामर्श एवं सरंक्षण देने के सम्बन्ध में।
2. पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी से मामले की जांच कराकर पीड़िता बालिका की देखभाल, परामर्श, सुरक्षा एवं सरंक्षण तथा प्रकट होते अपराध के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

प्रादेशिक