उपनगर पुर में स्थित सिद्धेशवर महादेव अखाड़े के खिलाडियों ने जीते गोल्ड मेडल

Like 1 Views 64
SSE NEWS NETWORK (Bhilwara) 16-06-2024 State

भीलवाड़ा/पुर. सूरतगढ़ (गंगानगर) मे 10 से 12 जून तक आयोजित राज्य स्तरीय ऑस्थे डू अखाड़ा प्रतियोगिता 2024 मे सिद्धेशवर महादेव पुर के खिलाडियों ने शिवकला मे तीन गोल्ड मेडल जीते । संगठन के जिला प्रवक्ता रतनलाल आचार्य ने बताया कि हर्षित बिश्नोई, धवल बिश्नोई, देवांश बिश्नोई ने शिव कला में गोल्ड मेडल जीते। खिलाडियों के पुर पहुँचने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम विश्नोई,सचिव श्रवण विश्नोई,संत श्री शिव ज्योतिषानंद जी ने गोल्ड मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ियों एवं टीम कोच गिरिराज विश्नोई व दीपेश विश्नोई , टीम मैनेजर कैलाश विश्नोई का स्वागत किया। इस दौरान इस दौरान जगदीश राजौरा,भगवती लाल शर्मा भी उपस्थित थे ।


रिपोर्ट : राजकुमार गोयल

प्रादेशिक