महिलाओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर दिलाई शपथ

Like 1 Views 24
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 21-09-2024 Regional

नीमच : जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नीमच ब्लॉक की नवांकुर संस्थान द फर्स्ट गोल सोशल वेलफेयर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाई जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत नीमच में सेक्टर नंबर 4 में धनेरियाकला पंचायत के गोकुलधाम में महिलाओं के साथ स्वच्छता अभियान आयोजित किया जिसमें जिसमें सेक्टर प्रभारी एम एस डब्ल्यू स्टूडेंट्स जाईन खान भसीन, सचिव संजना ओझा कोषाध्यक्ष श्वेता खत्री, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष कृष्ण सैनी, प्रेम कुवर जी, जन अभियान परिषद की परामर्शदाता श्रीमती भागवन्ती कुमरावत, सामाजिक कार्यकर्ता गीता जैन, खुशबू सैनी, विद्या आर्य ने उपस्थित जनों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में बताया कि हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाते हुए प्रति सप्ताह 2 घंटे, वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता हेतु श्रमदान करना चाहिए अपने गांव मोहल्ले अपने आसपास स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर स्वच्छता बनाए रखें इस दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

प्रादेशिक