फतेहपुर में पत्रकार की चाकू-गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
Hitesh Gupta (Neemuch) 01-11-2024 Regional
फतेहपुर: फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना में पत्रकार दिलीप सैनी की चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में उनका साथी शाहिद भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
**आपसी विवाद से भड़की हिंसा**
जानकारी के अनुसार, घटना भिटौरा रोड पर स्थित एक यार्ड में हुई, जहां पत्रकार दिलीप सैनी और उनके साथी शाहिद खाना खा रहे थे। उसी समय कुछ परिचित वहां आए और दोनों के बीच किसी बात पर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने दिलीप पर चाकू से हमला किया और फिर गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शाहिद पर भी चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
**पुलिस अधीक्षक की टीम जुटी हमलावरों की तलाश में**
घटना के बाद, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों की शिकायत पर 9 नामजद और 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों में अन्नू तिवारी, आलोक तिवारी उर्फ अक्कू तिवारी, विपिन पटेल, बबलू पटेल, चिक्कन, जॉन्टी, अंकित तिवारी, सुभाष पांडे, और सुनील राणा लेखपाल का नाम शामिल है।
**मृतक के परिजनों का आक्रोश**
हत्या की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों ने शव को बिटौरा बाइपास के पास रखकर सड़क जाम कर दी और हत्यारों का एनकाउंटर करने की मांग की। परिजनों ने स्पष्ट किया कि जब तक पुलिस और प्रशासन का सख्त आश्वासन नहीं मिलता, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसके बाद अधिकारियों के आश्वासन पर ही परिजनों ने जाम हटाया।
**पहले भी विवादों में रहे आरोपी**
सूत्रों के अनुसार, सभी आरोपी घटना से एक दिन पहले नर्सिंग होम में रंगदारी मांगने पहुंचे थे। नर्सिंग होम के संचालक ने इसकी शिकायत दिलीप सैनी से की थी, जिसके बाद दिलीप ने पुलिस को भी सूचना दी थी। आरोप है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे।
**आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के: पुलिस**
पुलिस के अनुसार, आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। वहीं, दिलीप सैनी पत्रकारिता के साथ-साथ एक ट्रैक्टर एजेंसी भी चलाते थे और प्लॉटिंग का काम भी करते थे। फिलहाल पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है।
**अंत में पुलिस का बयान**
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि यह आपसी विवाद का मामला हो सकता है। तीन टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी में लगाया गया है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।