टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा लगाते 04 आरोपी गिरफ्तार, 16 नामजद तथा गिरफ्तार आरोपियों से 02 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 12 मोबाईल, 31000/- रूपयें नगदी सहित लगभग 75 लाख का क्रिकेट हिसाब जप्त

Like 1 Views 481
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 25-06-2024 Regional

नीमच : पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआं एवं टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से अंकुष लगाने संबंधी निर्देष दिये गये है। 
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देषन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक विजय सगरिया के नेतृत्व में संयुक्त रूप से गठित विशेष टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक 23.06.24 की रात्रि थाना बघाना क्षेत्र अन्तर्गत द्वारिकापुरी कालोनी स्थित मकान पर दबिश देकर क्रिकेट बुकी प्रकाश अहिर पिता बंशीलाल अहिर निवासी द्वारिकापुरी कालोनी बघाना एवं चेतन पिता सुनिल जायसवाल निवासी द्वारिकापुरी विस्तार कालोनी बघाना को टी-20 वर्ल्ड कप के यूएसए एवं इंग्लैण्ड़ के मैच पर क्रिकेट का सट्टा लगाते गिरफ्तार किया जाकर 02 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 12 मोबाईल, 31 हजार रूपयें नगदी सहित लगभग 75 लाख का क्रिकेट हिसाब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त प्रकरण में 02 मुख्य आरोपियों सहित 02 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर 16अन्य आरोपी नामजद किये गये है। 
*दिनांक 23.06.24 की रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि द्वारिकापुरी कालोनी स्थित मकान पर क्रिकेट बुकी प्रकाश अहिर द्वारिकापुरी कालोनी बघाना अपने साथी एवं चेतन जायसवाल के साथ अपने घर में बैठकर लेपटॉप एवं मोबाईल पर टी-20 वर्ल्ड कप के मैच पर क्रिकेट सट्टा कर रहा है। मूखबीर सूचना पर से निरीक्षक विजय सगरिया के नेतृत्व में बनाई गई संयुक्त विशेष टीम द्वारा द्वारिकापुरी कालोनी बघाना स्थित प्रकाश अहिर पिता बंशीलाल अहिर के मकान पर दबिष देते टी-20 वर्ल्ड कप के यूएसए एवं इंग्लैण्ड़ के मैच पर क्रिकेट का सट्टा लगाते क्रिकेट बुकी प्रकाश अहिर पिता बंशीलाल अहिर निवासी द्वारिकापुरी कालोनी बघाना एवं चेतन पिता सुनिल जायसवाल निवासी द्वारिकापुरी विस्तार कालोनी बघाना को गिरफ्तार किया जाकर क्रिकेट सट्टे से संबंधित ईलेक्ट्रानिक उपकरण 02 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 12 मोबाईल, 31000/- रूपयें नगदी एवं अन्य सट्टा उपकरण सहित लगभग 75 लाख रूपयें का क्रिकेट का हिसाब जप्त किया गया। क्रिकेट बुकी प्रकाश अहिर एवं चेतन जायसवाल से पूछताछ के दौरान उनकेे द्वारा कमीशन बेस पर अपने अन्य साथियों के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा करना बताया गया। उक्त प्रकरण में 02 अन्य आरोपियों चन्द्रेश शर्मा निवासी अमर कालोनी बघाना एवं भरत निवासी धनेरिया रोड़ गायत्री मंदिर के सामने बघाना को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में 16अन्य आरोपी नामजद किये गये है। पुलिस थाना बघाना पर अपराध क्रमांक 194/24 धारा 3/4, 4-क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत पंजीबद्व कर प्रकरण में विवेचना जारी है।*



*गिरफ्तार आरोपी* - 
1. प्रकाश अहिर पिता बंशीलाल अहिर निवासी द्वारिकापुरी कालोनी बघाना 
2. चेतन पिता सुनिल जायसवाल निवासी द्वारिकापुरी विस्तार कालोनी बघाना 
3. चन्द्रेश शर्मा पिता जे.पी. शर्मा निवासी अमर कालोनी बघाना 
4. भरत पिता मांगीलाल निवासी धनेरिया रोड़ गायत्री मंदिर के सामने बघाना 
 
*जप्त मश्रुका* - 01 लेपटॉप (लेनेवो कंपनी), 01 लेपटॉप (एचपी कंपनी), 01 एलईडी टीवी, 04 की-पेड़ मोबाईल, 08 एन्ड्राईड मोबाईल, सेट टॉप बाक्स मय रिमोट, केलक्यूलेटर आदि सट्टा उपकरण, 31,000/- रूपयें नगदी एवं 75 लाख का क्रिकेट सट्टा हिसाब। 

*सराहनीय कार्य* - उक्त कार्य में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक विजय सगरिया, उनि शंभुसिंह चुण्ड़ावत, सउनि विरेन्द्र सिंह बिसेन, प्रआर. प्रदीप शिन्दें, प्रआर. ज्ञानचंद यादव, प्रआर. आदित्य गौड़, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. विश्वेन्द्र सिंह, आर. हितेश बोरिवाल, आर. अनिल पाटीदार, म.आर. शिवांगी की सराहनीय भूमिका रही।