हर माह टैक्स फ्री 61,000 रुपये पेंशन, जानिए PPF स्कीम से करोड़पति बनने का फॉर्मूला

Like 3 Views 97
Hitesh Gupta (Neemuch) 05-11-2024 Regional


EPFO ने किया बड़ा बदलाव, जानें कैसे पाएं हर माह टैक्स फ्री पेंशन
अगर आप किसी संगठित संस्थान में कार्यरत हैं और आपका पीएफ (Provident Fund) कटता है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) ने कुछ नए नियम लागू किए हैं, जिसके तहत अब आप हर माह 61,000 रुपये तक की टैक्स फ्री पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। 

### 25 साल में बन सकते हैं करोड़पति, शुरू करें PPF खाता 
PPF (Public Provident Fund) एक ऐसा निवेश विकल्प है, जो पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें सरकार की गारंटी होती है। आप 35 साल की उम्र में एक PPF खाता खुलवा सकते हैं और हर साल वित्तीय वर्ष की शुरुआत में 1,50,000 रुपये का निवेश करें। मौजूदा ब्याज दर 7.1% होने के कारण आपके खाते में हर साल एक आकर्षक ब्याज जुड़ता रहेगा। 15 साल बाद इस खाते में कुल राशि ₹40,68,209 हो जाती है। 

### मैच्योरिटी पर मिलेगा भारी ब्याज
15 साल बाद आप अपने PPF खाते को 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार 25 साल बाद यानी 55 साल की उम्र में आपके खाते में कुल राशि ₹66,58,288 हो जाती है। यह धनराशि आपकी पेंशन का आधार बनेगी।

### रिटायरमेंट के बाद पाएं 61,000 रुपये की मासिक पेंशन 
25 साल के निवेश के बाद, PPF से मिलने वाली इस बड़ी राशि से आपको हर माह 61,000 रुपये तक की टैक्स फ्री पेंशन मिल सकती है, जो आपके रिटायरमेंट के बाद की सभी आर्थिक जरूरतें पूरी करेगी।