जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चन्द्रा ने अभियोजन अधिकारीगणों की समीक्षा बैठक ली
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 04-11-2024 Regional
नीमच : जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चन्द्रा ने सोमवार कोकलेक्टर कार्यालय, नीमच में जिले के सत्र एवं मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा माह सितम्बर 2024 में पारित 28 दोषमुक्ति के निर्णय वाले प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी अभियोजन अधिकारीगण उपस्थित थे।
गुजरात राज्य विरूद्ध किशन भाई एवं अन्य के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णय में समस्त राज्यों के प्रत्येक जिले में इस हेतु प्रत्येक जिले में जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनाये जाने के लिये निर्देशित किया गया था और उक्त निर्णय में यह निर्देश भी जारी किया था न्यायालय द्वारा घोषित निर्णय में दोषमुक्ति के निर्णयों की प्रतिमाह जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला अभियोजन अधिकारी की समिति द्वारा प्रत्येक दोषमुक्ति निर्णय की समीक्षा की जावे और उक्त निर्णय में यदि दोषमुक्ति किसी कर्मचारी अथवा अधिकारी की त्रुटि अथवा लापरवाही से हुई हो तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाहीं की जावे।
जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चन्द्रा द्वारा ली गई उक्त बैठक में अभियोजन की ओर से उपसंचालक श्री बी. एस. ठाकुर, जिला अभियोजन अधिकारी श्री जगदीश चौहान एवं अभियोजन अधिकारीगण सर्व श्री विवेक सोमानी, योगेश कुमार तिवारी, रमेश नावड़े, चन्द्रकांत नाफड़े, पारस मित्तल, रितेश कुमार सोमपुरा, आकाश यादव, विपिन मण्डलोई आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। यह जानकारी अभियोजन अधिकारी श्री रितेश कुमार सोमपुरा ने दी है।