51 टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायतों का सम्मान समारोह सम्‍पन्‍न

Like 2 Views 23
Hemant Gupta (Neemuch) 04-11-2024 Regional

स्वास्थ्य के क्षैत्र में टेक्नालाजी का प्रयोग कर स्वस्थ्य भारत बनाना है - श्री सखलेचा


70 वर्ष से अधिक के वृ़द्वजनों एवं कर्मकार मंडल के हितग्राहियों के कार्ड बनना प्रारंभ

नीमच : स्वास्थ्य के क्षैत्र में उत्तम टेक्‍नोलॉजी के उपयोग से भारत वर्ष को बिमारी से मुक्त बनाना है। यह बात जावद विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अटलबिहारी सभागृह नीमच में  टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायतों के जिला स्तरीय सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। श्री सखलेचा ने कहा, कि अब स्वास्थ्य के क्षैत्र में अच्छी गुणवत्ता की मशीनों से जॉंच हो रही है, तो बिमारी की जल्दी पहचान कर उसका त्वरित ईलाज किया जा रहा है। टी.बी. को भी समय पर जाचॅ एंव निरंतर ईलाज से हराया जा सकता है। श्री सखलेचा ने कहा कि सिर्फ टीबी ही नही कैंसर, हृदय रोग, शुगर, उच्च रक्तचाप को भी सही समय पर पहचान कर बिमारी को समूल नष्ट किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा, कि बिमारी की जल्द पहचान के लिये जावद मे विशेष स्वास्थ्य जॉंच शिविरों का आयोजन लगातार जारी है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे है। साथ ही स्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिये मैमौग्राफी मशीन भी जावद हास्पिटल में संचालित की जा रही है। श्री सखलेचा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन औषधि केन्द्र, आयुष्मान भारत योजना, डायलिसिस सेवा जैसी योजनाओं के माध्यम से लोगो को राहत पहुचाने का काम किया है।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री दिलीपसिहं परिहार ने कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक टी.बी. मुक्त भारत का सपना देखा है, उसी दिशा में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं ने कार्य करके 51 ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त किया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। श्री परिहार ने कहा कि पहले लोग टीबी को छुआछूत की बिमारी मानते थे। दवाई की उपलब्धता और जागरूकता के कारण अब लोग इस बिमारी को हरा कर स्वस्थ्य हो रहे है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिहं चौहान ने कहा, कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने में आशा की महत्वपूर्ण भूमिका है, जो आशा कार्यकर्ता छः महीने तक अपने समक्ष में दवाई खिला कर मरीज को टीबी मुक्त करती है जिससे ग्राम और पंचायत टी.बी. मुक्त होते है। आशा कार्यकर्ता विभाग के प्रत्येक अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करती है।

            सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा 70 वर्ष से अधिक की उम्र वाले बुजुर्गो के लिये प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत योजना के विधिवत कार्ड बनने की भी घोषणा करते हुए जिले के समस्त पात्र बुजुर्गो से कार्ड बनाने का आह्वान किया । ये आयुष्मान कार्ड कामन सर्विस सेन्टर ,वार्ड प्रभारी , ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता के पास बनाया जा सकता है। भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल अंतर्गत श्रमिकों के लिये भी आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान प्रारंभ किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद डॉ. मनीष यादव ने भी कार्यक्रम को सम्‍बोधित किया। कार्यक्रम में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिये लिये सरपंच,सी.एच.ओ., सचिव एवं आशा कार्यकर्ता को स्मृति चिन्ह , प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मनासा विधायक प्रतिनिधि आनंद श्रीवास्तव , श्री मोहनसिहं राणावत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. सिसोदिया, डॉ. आर. के. खद्योत , जिला मलेरिया अधिकारी अल्पेश बारिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना राठौड, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवनीत शर्मा ने किया तथा आभार जिला समन्वयक सतीश मालवीय ने माना।