कनाडा हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमला: पीएम मोदी ने किया कड़ा विरोध, न्याय व्यवस्था बनाए रखने की अपील
Hitesh Gupta (Indore) 05-11-2024 National
कनाडा के ब्रैम्पटन में स्थित एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए गए हमले ने भारत-कनाडा के संबंधों में नई तनातनी पैदा कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को कायरतापूर्ण हमला करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। 4 नवंबर को एक्स प्लेटफॉर्म पर किए गए अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी हिंसा भारत के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकती और उन्होंने कनाडा सरकार से न्याय व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
भारतीय विदेश मंत्रालय का हस्तक्षेप
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले में कनाडा सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि कनाडा सरकार को पूजा स्थलों की सुरक्षा का भरोसा दिलाना चाहिए और हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाना चाहिए।
ट्रूडो का मिला-जुला बयान
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी लेकिन उन्होंने किसी को जिम्मेदार ठहराने से परहेज किया। ट्रूडो की इस प्रतिक्रिया पर कनाडा में विपक्षी दलों ने उन्हें घेर लिया है। विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने घटना की निंदा करते हुए इसे धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में नाकामी बताया।
भारत-कनाडा संबंधों में बढ़ी तनातनी
पिछले एक साल से भारत-कनाडा संबंधों में पहले से ही तनाव बना हुआ था। हालिया हमला इसे और गहरा कर सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के सख्त रुख से यह संदेश गया है कि भारत इस प्रकार की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।