70 प्लस सभी सीनियर सिटीजन के बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड
नीमच : हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के समस्त 70 प्लस वर्षीय आमजन के लिए आयुष्मान कार्ड की योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम है "आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य निरामयम" योजना के माध्यम से सभी के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जो संपूर्ण देश के अच्छे हॉस्पिटलों में निशुल्क इलाज करा सकते हैं उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव माहेश्वरी पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष दिलीप छाजेड़ ने नीमच जिला सहित समस्त भारत वासियों से निवेदन किया है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री जो भारत के प्रत्येक जन की चिंता कर रहे हैं, अपने आयुष्मान कार्ड बनाएं और वैसे तो इसकी जरूरत ना पड़े, लेकिन कई गरीब जन पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा सकते थे, अब इस योजना के माध्यम से उनको किसी प्रकार की तकलीफ ना हो यह भारत सरकार ने सोचा है।