नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समाप्त होने के बाद आईसीसी ने ताजा रैकिंग जारी की है. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार अर्धशतकीय पारी का रोहित को बहुत लाभ मिला है. वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में दो स्थान ऊपर की छलांग मारकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वह टॉप-5 से बाहर होकर छठे स्ठान पर काबिज थे.
ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा का जलवा
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 83 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी. भारत की इस खिताबी जीत के वह हीरो रहे थे, इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से भी नवाजा गया था. अब आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भी उन्हें इसका फायदा मिला है. रोहित शर्मा बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, उनके ओपनिंग जोड़ीदार शुभमन गिल शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं.
विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 218 रन बनाने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 1 स्थान नीचे खिसककर अब 5वें पायदान पर पहुंच गया है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में वह सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
टॉप-20 रैंकिंग में 5 भारतीय शामिल
आईसीसी की ताजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-5 में भारत के 3 खिलाड़ी- शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं. वहीं, टीम इंडिया के मध्यक्रम की रीढ़ कहे जाने दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 8वें और केएल राहुल 16वें पायदान पर काबिज हैं.
गेंदबाजों की रैंकिंग में भी सुधार
भारतीय गेंदबाजों को भी ताजा आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. भारत के स्पिन जोड़ीदार कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में टूर्नामेंट में 7 विकेट लेने वाले कुलदीप अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि 5 विकेट लेने वाले जडेजा 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं.