नीमच :- नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जयप्रकाश लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10 अप्रैल 2025 को उज्जैन मैं आयोजित सम्भाग स्तरीय गोल्ड कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 मे कोच महेश नायक एवम मैनेजर भूमिका गोयल के मार्गदर्शन मै खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड एवं 3 सिल्वर मेडल सहित कुल 6 मेडल जीतकर पूरे चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर संपूर्ण नीमच जिले का नाम सम्भाग स्तर पर रोशन किया।प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा किया गया था।
जीतकर आने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है करण सिंह राठौड़ ,अमन राठौर ,वेदिका अहीर तीनों खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल एवं मयंक मित्तल,ऋषभ राजोरा,निरंजन जोशी तीनों के सिल्वर मेडल l
जीत कर आने पर संघ के अध्यक्ष रतनलाल जी निर्वान, डिप्टी कलेक्टर मैडम श्रीमती किरन जी अंजना , जिला समन्वयक मैडम श्रीमती विजयश्री जी जैन ने बच्चो की प्रशंसा की एव खिलाडियों के माता पिता ने भी जीत कर आने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी l
खेल : सम्भाग स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप मैं नीमच के खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा.….तीन स्वर्ण एवं तीन रजत सहित जीते कुल 6 मेडल
नीमच :- नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जयप्रकाश लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10 अप्रैल 2025 को उज्जैन मैं आयोजित सम्भाग स्तरीय गोल्ड कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 मे कोच महेश नायक एवम मैनेजर भूमिका गोयल के मार्गदर्शन मै खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड एवं 3 सिल्वर मेडल सहित कुल 6 मेडल जीतकर पूरे चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर संपूर्ण नीमच जिले का नाम सम्भाग स्तर पर रोशन किया।प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा किया गया था।
जीतकर आने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है करण सिंह राठौड़ ,अमन राठौर ,वेदिका अहीर तीनों खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल एवं मयंक मित्तल,ऋषभ राजोरा,निरंजन जोशी तीनों के सिल्वर मेडल l
जीत कर आने पर संघ के अध्यक्ष रतनलाल जी निर्वान, डिप्टी कलेक्टर मैडम श्रीमती किरन जी अंजना , जिला समन्वयक मैडम श्रीमती विजयश्री जी जैन ने बच्चो की प्रशंसा की एव खिलाडियों के माता पिता ने भी जीत कर आने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी l