नीमच : जल गंगा संर्वधन अभियान अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद नीमच में जिला ताईकवाण्डों एसोसिएशन एवं नवांकुर संस्था द फर्स्ट गोल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन नीमच द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर नंबर चार के क्षेत्र रेल्वे कॉलोनी नीमच में चित्रकला प्रतियोगिता एवं जल संरक्षण के नारों के साथ रैली का आयोजन कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया साथ ही जल संरक्षण पर संवाद का आयोजन भी किया गया। खिलाडियों ने चित्रकला के माध्यम से जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया और समाज को जल बचाने का संदेश दिया इस आयोजन का उद्देश्य समुदाय को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था। आयेाजन में रेल्वे के हेल्थ इंस्पेक्टर श्री ए एस वर्मा, ताईकवाण्डों एसोसिएशन के सचिव श्री जय प्रकाश लोधा, जन अभियान परिषद के श्री पवन कुमरावत, नवांकुर संस्था अध्यक्ष जाईन खान भसीन, सचिव संजना ओझा, कोषाध्यक्ष श्वेता खत्री, परामर्शदाता राजकुमारी चौधरी, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के स्नेहलता सिंह एवं समस्त खिलाडियों ने सहभागिता की।
खेल : खिलाडियों ने रैली व चित्रकला से दिया जल संरक्षण का संदेश
नीमच : जल गंगा संर्वधन अभियान अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद नीमच में जिला ताईकवाण्डों एसोसिएशन एवं नवांकुर संस्था द फर्स्ट गोल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन नीमच द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर नंबर चार के क्षेत्र रेल्वे कॉलोनी नीमच में चित्रकला प्रतियोगिता एवं जल संरक्षण के नारों के साथ रैली का आयोजन कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया साथ ही जल संरक्षण पर संवाद का आयोजन भी किया गया। खिलाडियों ने चित्रकला के माध्यम से जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया और समाज को जल बचाने का संदेश दिया इस आयोजन का उद्देश्य समुदाय को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था। आयेाजन में रेल्वे के हेल्थ इंस्पेक्टर श्री ए एस वर्मा, ताईकवाण्डों एसोसिएशन के सचिव श्री जय प्रकाश लोधा, जन अभियान परिषद के श्री पवन कुमरावत, नवांकुर संस्था अध्यक्ष जाईन खान भसीन, सचिव संजना ओझा, कोषाध्यक्ष श्वेता खत्री, परामर्शदाता राजकुमारी चौधरी, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के स्नेहलता सिंह एवं समस्त खिलाडियों ने सहभागिता की।