नीमच : भारत माता और सिंधी समाज के सपूत वीर अमर शहीद हेमू कालाणी का 102 वां जन्मोत्सव रविवार को पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में "उत्सव समिति" द्वारा सम्पूर्ण सिंधी समाज एवं समाज के सभी संगठन ने सामूहिक होकर हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर स्थानीय सिन्धी कॉलोनी स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे से प्रातः 8 बजे "विशाल तिरंगा एकता यात्रा" निकाली गई। जिस मार्गो से विशाल तिरंगा एकता यात्रा निकली वह मार्ग देशभक्ति से ओतप्रोत हो गए। ऐसा लगा जैसे पूरा नगर राष्ट्रभक्ति से लबरेज हो गया हो।
विशाल तिरंगा एकता यात्रा में आगे आगे शहीद हेमू कालाणी की तस्वीर व फूलों से सुसज्जित डीजे अमर शहीद हेमू कालाणी के कारण प्रिय राष्ट्रभक्ति गीतों की स्वर लहरियों को बिखेरते चल रहा था। जिसके पीछे सम्पूर्ण सिंधी समाजजन अमर शहीद हेमू कालाणी जिंदाबाद, हेमू कालाणी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा - हेमू कालाणी तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों को लगाते हुए, 250 फिट लंबे विशाल तिरंगे को अपने हाथों में थामें हर्षोल्लास से झूमते हुए चल रहे थे। अमर शहीद हेमू कालाणी के गगनभेदी जयघोष से पूरा नीमच शहर गुंजायमान हो उठा। सिंधी कॉलोनी स्थित हेमू कालाणी चौराहा तिरंगे रंग के गुब्बारों से सजा हुआ था।
पूज्य सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र फतनानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि "विशाल तिरंगा एकता यात्रा" अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे से प्रारंभ होकर महेश सर्कल, कमल चौक होते हुए, भारत माता चौराहा (40 नंबर), पुस्तक बाजार, जाजू बिल्डिंग से नया बाजार, पटेल चाल, फ्रूट मार्केट से सिंधी कॉलोनी होकर प्रातः 10 बजे पुनः अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर आकर समाप्त हुई।
उक्त तिरंगा एकता यात्रा में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष "मुखी" ईश्वर आहूजा, उपाध्यक्ष राजकुमार मंगवानी, कोषाध्यक्ष पुरन रामचंदानी सह कोषाध्यक्ष गोपालदास मूलचंदानी, महासचिव महेश वर्धानी, सचिव संतोष कोटवानी, सह सचिव राजेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी, पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती आकांक्षा जीतू तलरेजा, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती पूजा केवलानी, श्रीमती मधु केवलानी श्रीमती सपना लालवानी, श्रीमती स्नेहा तलरेजा, श्रीमती भावना कस्तूरी, श्रीमती सिमरन सोनी सहित पूज्य सिंधी पंचायत, उत्सव समिति एवं समाज के सभी महिला पुरुष संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : लोकेंद्र फतनानी