नीमच : अभिभावकों को महंगी किताबों से राहत मिलेगी । निजी स्कूलों में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें नहीं चलेगी । इनमें केवल एनसीईआरटी की किताबें लागू होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके निर्देश जारी किए । निर्देशों के अंतर्गत कहा गया है कि हर स्कूल 31 मार्च तक किताबों की सूची
पटल पर चस्पा करेंगे । ऐसा न करने पर जुर्माना होगा या एन. ओ .सी निरस्त होगी । उक्त संबंध में जानकारी देते हुए पालक महासंघ मध्यप्रदेश जिला ईकाई के अध्यक्ष जगदीश शर्मा एवं सचिव श्रवण शर्मा "राज" ने बताया कि प्राइवेट पब्लिशर्स और निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान होते हैं पब्लिशर की किताबें काफी महंगी शामिल कर देने से अभिभावक के ऊपर काफी आर्थिक भार अनावश्यक बढ़ जाता है । इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश से निसंदेह पालकों के ऊपर अनावश्यक प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें नहीं खरीदने से राहत मिलेगी जिससे किताबें खरीदते समय उनके ऊपर पढ़ने वाला आर्थिक भार निश्चित ही कम होगा ।
उक्त जानकारी पालक महासंघ मध्यप्रदेश जिला ईकाई नीमच के जिला मिडिया प्रभारी कपिल शुक्ला द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से जारी की गई ।
कपील शुक्ला
जिला मिडिया प्रभारी
पालक संघ जिला ईकाई नीमच
एनसीईआरटी की ही किताबें अनिवार्य....निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक : जगदीश शर्मा
नीमच : अभिभावकों को महंगी किताबों से राहत मिलेगी । निजी स्कूलों में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें नहीं चलेगी । इनमें केवल एनसीईआरटी की किताबें लागू होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके निर्देश जारी किए । निर्देशों के अंतर्गत कहा गया है कि हर स्कूल 31 मार्च तक किताबों की सूची
पटल पर चस्पा करेंगे । ऐसा न करने पर जुर्माना होगा या एन. ओ .सी निरस्त होगी । उक्त संबंध में जानकारी देते हुए पालक महासंघ मध्यप्रदेश जिला ईकाई के अध्यक्ष जगदीश शर्मा एवं सचिव श्रवण शर्मा "राज" ने बताया कि प्राइवेट पब्लिशर्स और निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान होते हैं पब्लिशर की किताबें काफी महंगी शामिल कर देने से अभिभावक के ऊपर काफी आर्थिक भार अनावश्यक बढ़ जाता है । इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश से निसंदेह पालकों के ऊपर अनावश्यक प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें नहीं खरीदने से राहत मिलेगी जिससे किताबें खरीदते समय उनके ऊपर पढ़ने वाला आर्थिक भार निश्चित ही कम होगा ।
उक्त जानकारी पालक महासंघ मध्यप्रदेश जिला ईकाई नीमच के जिला मिडिया प्रभारी कपिल शुक्ला द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से जारी की गई ।