शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के खेत में बने मकान में रहने वाली लड़की के साथ गांव के ही दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय पीडित लड़की के माता-पिता कहीं गये हुये थे, लड़की अपने चार वर्षीय भाई के साथ माता-पिता का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान गांव के दो युवक पीडित के घर में जबरन घुस गये और लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शहडोल से मामले की जांच कराकर पीडित बालिका की सुरक्षा, इलाज, परामर्श एवं विधिक सहायता के साथ ही दोषी व्यक्ति के विरूद्व की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के खेत में बने मकान में रहने वाली लड़की के साथ गांव के ही दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय पीडित लड़की के माता-पिता कहीं गये हुये थे, लड़की अपने चार वर्षीय भाई के साथ माता-पिता का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान गांव के दो युवक पीडित के घर में जबरन घुस गये और लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शहडोल से मामले की जांच कराकर पीडित बालिका की सुरक्षा, इलाज, परामर्श एवं विधिक सहायता के साथ ही दोषी व्यक्ति के विरूद्व की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।