आदेशों का अनुपालन कर आर.सी.एम.एस. में दर्ज प्रकरणों का निराकरण करें- श्री चंद्रा
नीमच : राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों में पारित आदेशों का आर.सी.एम.एस. में अमल कर आदेशों का अनुपालन भी दर्ज करवाकर प्रकरणों का निराकरण करें। जब तक आदेशों का अनुपालन ना हो, प्रकरण का निराकरण नहीं माना जावेगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनपद जावद में जनसुनवाई करते हुए एक आवेदक के आवेदन पर एसडीएम जावद एवं तहसीलदार को दिए।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने 85 आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्र सिह धार्वे, तहसीलदार सुश्री मयूरी जोक, सुश्री सलोनी पटवा एवं श्री नवीन गर्ग, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे सहित जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में एक ग्रामीण के आवेदन पर कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र में सभी ग्रामों, राजस्व ग्रामों और बसाहटों का सर्वे करवाकर, आबादी क्षेत्र घोषित करने के प्रस्ताव तैयार कर, प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में अठाना के ओमप्रकाश शिवनारायण को संबल योजना के तहत लंबित प्रकरण में तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। उन्होने मदनलाल धाकड़ एवं नयागांव के ग्रामीणों के आवेदन पर नगर परिषद नयागांव के कर्मचारी द्वारा राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी कर चरनोई भूमि का नामांतरण करने के संबंध में जांच कर, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश परियोजना अधिकारी शहरी विकास नीमच को दिए।
जनसुनवाई में बराड़ा के उदयराम पिता रामचंद्र ने पीएम आवास योजना का सर्वे सूची में नाम दर्ज करवाकर, लाभ दिलाने, लक्ष्मीपुरा के एकता मत्स्य सहकारी समिति के राधेश्याम बंजारा ने दड़ोली के समीप अटल सागर तालाब का मत्स्य पालन के लिए पट्टा दिलाने का अनुरोध किया, इस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मेढ़की के श्याम लाल मेघवाल ने शासकीय नाले पर से अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन पर तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रामनगर सुठोली के श्रीराम पिता कन्हैयालाल एवं ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण में निजी खाते की भूमि आने से आम रास्ते पर (सुदुर सड़क) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण करने का अनुरोध किया, इस पर कलेक्टर ने मौका निरीक्षण कर, आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जनपद सीईओ एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के जिला प्रबंधक को दिए।
जनसुनवाई में अठाना के ग्रामीणों ने वार्ड नम्बर 10 में अवैध अतिक्रमण हटवाने, रतनगढ़ की नानीबाई गाडी लौहार ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने, खेड़ा राठौर के दिव्यांग दशरथ ने खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने का अनुरोध किया।