नीमच : पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान , सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर व यातायात की टीम द्वारा नीमच शहर में वाहनों की चैकिंग लगाई गई । चैकिंग के दौरान विशेष रूप से बिना हेलमट, काली फिल्म वाहन, बिना नम्बर प्लेेट , तीन सवारी वाहन चालको आदि को चेक किया गया ।
वाहन चैकिंग के दौरान तेज आवाज फटाके फोडने वाले साइलेंसर बुलेट वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें 01 बुलेट वाहन चालक जो बिना नम्बर की बुलेट , बिना लाईसेंस के, तेज प्रेशर हॉर्न के साथ, फटाके फोडते हुए शहर में दौडा रहा था जिसके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 4000 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया ।
इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा कुल 48 चालान बनाकर कुल 23600 रूपये समन शुल्क वसूला गया ।
यातायात पुलिस द्वारा आमजनता से अपील की जाती है की तेजआवाज, प्रेशर हॉर्न वाली बुलेट वाहन नही चलावे अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी
शहर : शहर में तेज आवाज वाली बुलेट वाहन चालको के विरूद्ध सख्त हुई यातायात पुलिस
नीमच : पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान , सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर व यातायात की टीम द्वारा नीमच शहर में वाहनों की चैकिंग लगाई गई । चैकिंग के दौरान विशेष रूप से बिना हेलमट, काली फिल्म वाहन, बिना नम्बर प्लेेट , तीन सवारी वाहन चालको आदि को चेक किया गया ।
वाहन चैकिंग के दौरान तेज आवाज फटाके फोडने वाले साइलेंसर बुलेट वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें 01 बुलेट वाहन चालक जो बिना नम्बर की बुलेट , बिना लाईसेंस के, तेज प्रेशर हॉर्न के साथ, फटाके फोडते हुए शहर में दौडा रहा था जिसके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 4000 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया ।
इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा कुल 48 चालान बनाकर कुल 23600 रूपये समन शुल्क वसूला गया ।
यातायात पुलिस द्वारा आमजनता से अपील की जाती है की तेजआवाज, प्रेशर हॉर्न वाली बुलेट वाहन नही चलावे अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी