मंदसौर। श्री अभिषेक आनंद (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ), श्री दिनेश प्रजापति एसडीओपी गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि मनोज कुमार महाजन व टीम ने साँवलीया ज्वेलर्स गरोठ पर नकली रकम (सोना चादी) बेच कर पैसे ले जाने वाले 03 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।
कार्य का विवरण-दिनांक 22.03.25 को फरियादी धीरज पिता हरिश गुप्ता उम्र 26 साल निवासी मारूती कॉलोनी गरोठ ने थाने पर उपस्थित होकर बताया कि मेरी बस स्टेण्ड गरोठ में साँवलीया ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान पर से दिनांक 21.03.2025 को करीब 11.00 बजे दो व्यक्ती व उनके साथ एक महीला दुकान पर आये। जिनके द्वारा मेरी दुकान से चाँदी की पायल कीमत 27,700 रुपये में खरीदी उक्त व्यक्तियो व महीला ने बोला कि हमारे पास दो चाँदी की कड़ी तथा चार सोने की ओगनीया व एक सोने की चेन है इन्हे बेचना है जिन्हे मेरे द्वारा चैक करते उक्त आभुषण सोना व चाँदी के होना पाये गये तथा मेरे द्वारा उक्त सभी आभुषण को 3,30.000 रुपये में सोदा तय हुआ व मेरे द्वारा उक्त व्यक्तीयों को चाँदी की पायजेप व शेष 3,02,300 रुपये उन्हें वापस दे दिये। इस दौरान वहाँ पर उक्त दोनो व्यक्ती व महीला तीनो आपस में बहस करने लगे तथा बोलने लगे कि यह दुकानदार कम पैसे दे रहा है यह बोलकर एक व्यक्ती ने बोला कि हमें यह सोदा पंसद नही है तथा दुकान पर मेरे द्वारा उनसे खरीदे हुए आभुषण जो एक लाल रंग के रुमाल में थे उनको अपने पास ले लिये तथा हमारी बिना जानकारी के एक कपड़े की थैली में से दूसरे नकली आभुषण जो सेम असली जैसे है रुमाल में रखकर रुमाल के गठाने बाँधकर वापस दे दिये व पैसे लेकर चले गये मेरे द्वारा थोड़ी देर बाद मेरे द्वारा रुमाल खोलकर पुनः उक्त आभुषण को देखते सभी आभुषण नकली थे अज्ञात 02 व्यक्ति व 01 एक महिला के द्वारा असली सोने चांदी के आभुषण दिखाकर असली आभुषण के स्थान पर छल पुर्वक मुझे नकली आभुषण देकर मेरे साथ धोखाधडी कर 01 जोडी चांदी की पायजेप किमती 27,700 रुपये व नगदी 3,02,300 रुपये लेकर चले गये है। जिस पर से थाना गरोठ पर अपराध क्रं. 115/25 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना के कस्बा गरोठ व फरियादी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये मुताबीक सीसीटीवी फुटेज से संदीग्धो की फोटो निकाली गई दिनांक 28.03.25 को मुखबीर सुचना पर से मोटरसाईकल स्पलेण्डर प्रो क्रं. आरजे 06 जीएस 5437 से तीन व्यक्ति 1. महेन्द्र सिह पिता बापुलाल बंजारा उम्म्र 32 साल निवासी समेल थाना जावद जिला नीमच 2 ईश्वर पिता सम्पत बंजारा उम्र 20 साल निवासी तलाउ थाना कुकडेश्वर जिला नीमच 3. अन्तरी बाई उर्फ इन्दरा पति देवकिशन बंजारा उम्र 35 साल निवासी तलाउ थाना कुकडेश्वर जिला नीमच को पकडा गया जिसमे उक्त तीनो आरोपीयो ने अपराध करना स्विकार किया गया व उक्त तीनो आरोपीगणो से धोखाधडी कर ले गये मश्रुका नगदी 3 लाख 2 हजार 300 रूपये व । जोड चादी की पाईजेप बरामद की गई। अपराध मे विवेचना जारी हैं।
जप्त मनुका - नगदी 3 लाख 2 हजार 300 रूपये व 1 जोड चादी की पाईजेप
गिरफ्तार आरोपी 1. महेन्द्र सिंह पिता बापुलाल बंजारा उम्र 32 साल निवासी समेल थाना जावद जिला नीमच
2 ईश्वर पिता सम्पत बंजारा उम्र 20 साल निवासी तलाउ थाना कुकडेश्वर जिला नीमच 3. अन्तरी बाई उर्फ इन्दरा पति देवकिशन बंजारा उम्र 35 साल निवासी तलाउ थाना कुकडेश्वर जिला नीमच
सराहनीय कार्य उनि मनोज कुमार महाजन, उनि बापुसिह बामनीया, प्र.आर. 47 चतरसिंह प्र.आर. 530 शैलेन्द्रसिह हाडा, प्र. आर. 86 जीवनसिंह, आर. 110 रामकरण गुर्जर, आर. 810 पंकज कुमावत, आर. 348 संजय देन्तवार, आर. 244 बाबुलाल अहीर, आर. 873 पवन सागीत्रा, आर. 410 पंकज पाटीदार, आर. 710 शैतान कछावा, उनि असलम पठान चौकी प्रभारी सरवानीया थाना जावद व टीम, आर. 70 संदीप जाट थाना रतनगढ जिला नीमच