नीमच l नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रृंखला के तहत शुक्रवार 27 मार्च को स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 34 व 35 के अंतर्गत आने वाले किलेश्वर मंदिर रोड, लहसुन मंडी गेट के यहां अटल बस्ती में 17 लाख 65हजार की लागत से निर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने अन्य अतिथिगणो की उपस्थिति में कर अटल बस्ती
वासियों को सामुदायिक शौचालय की सौगात प्रदान कीl इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल महामंत्री श्री कृष्णा मेहरा, नपा सभापति श्री नीरज अहीर, पार्षद श्री आलोक सोनी,श्रीमती शारदादीपक पाटनी,श्री रामचंद्र धनकर, श्री रूपेंद्र लॉक्स,श्री शशि कल्याणी, श्री विष्णु राठौर, श्री लोकेश चांगल सहित अनेक अतिथि मंचा सीन थे l
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी ने देश में स्वच्छता का जो अभियान प्रारंभ किया है उसी के तहत जगह जगह-जगह शौचालय का निर्माण किया जा रहा हैl आज इस गरीब बस्ती में शौचालय का निर्माण कर बस्ती वासियों को यह सौगात दी गई है ताकि यह बस्ती भी स्वच्छ और सुंदर बने क्योंकि भाजपा का उद्देश्य है की शासन की योजना का लाभ समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचेओर गरीब वर्ग भी सम्मान के साथ जीवन यापन कर सके l इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि हमारा उद्देश्य शहर का विकास करना हैl जब मैं इस बस्ती में आई थी तब यहा की महिलाओं ने मुझे शौचालय की समस्या बताई थीl आज हमें प्रसन्नता है कि हम शौचालय का निर्माण कर महिलाओं की समस्याओं का निदान कर रहे हैं l अब इस बस्ती की महिलाओं को खुले में शोच नहीं जाना पड़ेगाl आने वाले समय में हम यहां सीसी रोड, नाली निर्माण और पैवर ब्लॉक का कार्य करेंगे ताकि यह बस्ती स्वच्छ व सुंदर नजर आए और यहां के रहवासियों को स्वच्छ वातावरण मिलेl यहां के रह वासियों से भी निवेदन है कि वह खुले में शौच न जाते हुए शौचालय का उपयोग करें और स्वच्छता का ध्यान रखेl स्वागत भाषण पार्षद आलोक सोनी ने दिया व क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी l कार्यक्रम को सभापति श्री नीरज अहीर,पार्षद श्री रामचंद्र धनगर व श्री शशि कल्याणी ने भी संबोधित किया l अंत में आभार पार्षद श्रीमती शारदा पाटनी ने व्यक्त कियाl इस अवसर पर बड़ी संख्या में अटल बस्ती की महिला एवं पुरुष उपस्थित थे l