सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र में महुआ खेड़ा गांव में चार अपराधियों को पकड़ने गये प्रधान आरक्षक और आरक्षक पर अपराधियों और उनके परिजनों द्वारा लाठियों, पत्थर एवं कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को गंभीर चोटें आई है और उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिसकर्मी बिना बंदूक के लाठी लेकर अपराधियों को पकड़ने गये थे, जिससे हमला होने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर बार-बार पुलिस बल पर हो रहे हमलों के संबंध में उचित कार्यवाही कर दोषियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही एवं भविष्य में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न न हो सके इसके लिये आवश्यक दिशा निर्देशों के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
शहर : अपराधी को पकड़ने गई पुलिस को लाठियों से पीटा, पथराव भी किये
सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र में महुआ खेड़ा गांव में चार अपराधियों को पकड़ने गये प्रधान आरक्षक और आरक्षक पर अपराधियों और उनके परिजनों द्वारा लाठियों, पत्थर एवं कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को गंभीर चोटें आई है और उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिसकर्मी बिना बंदूक के लाठी लेकर अपराधियों को पकड़ने गये थे, जिससे हमला होने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर बार-बार पुलिस बल पर हो रहे हमलों के संबंध में उचित कार्यवाही कर दोषियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही एवं भविष्य में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न न हो सके इसके लिये आवश्यक दिशा निर्देशों के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।