भारतीय शिक्षा पद्धति में जीवन जीने की कला सिखाई जाती रही है-श्री सखलेचा
नीमच : प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी जिला मुख्यालय नीमच के टाउन हॉल में शिक्षा , संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा विक्रमोत्सव2025, कोटि सूर्य उपासना जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्य अतिथि जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विक्रम महोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रचलित कर शुभारंभ किया।
उन्होंने उपस्थित जनों को प्रतिपदा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि सरकार ने भारतीय जीवन पद्धति को विश्व गुरु के स्थान पर ले जाने का संकल्प लिया है ।इस संकल्प को साकार करने में हम सभी अपना योगदान दे और देश को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करें उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में भारतीय शिक्षा पद्धति में जीवन जीने की कला सिखाई जाती थी।
वर्तमान में शिक्षा पद्धति में तेजी से बदलाव हो रहा है, नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को दो पाठ्यक्रमों का अध्ययन एक साथ करने का अवसर मिलेगा। विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि भारतीय काल गणना पद्धति को दुनिया ने माना है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने संस्कृति संस्कार परंपरा का पालन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का अभिनव प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि हमारा नया साल ईश्वर की आराधना से चैत्र की पहली नवरात्रि से प्रारंभ होता है।
इस अवसर पर संस्कृति विभाग के श्री रंगरेज कला संस्कार समिति उज्जैन के कलाकारों ने ब्रह्म ध्वज स्थापना वंदन कार्यक्रम प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि जावद विधायक श्री ओम प्रकाश सखलेचा ने ब्रह्म ध्वज की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया।
संस्कृति विभाग के कलाकारों श्री रंगरेज कला संस्कार समिति उज्जैन के कलाकारों ने विक्रम महोत्सव2025 के तहत टाउन हॉल नीमच में सम्राट विक्रमादित्य के जीवन , राजकाज एवं विक्रम संवत प्रारंभ करने पर आधारित आकर्षक ज्ञानवर्धक नृत्य नाटिका प्रस्तुति की, जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बीना चौधरी ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुजान मल मांगरिया ने सभी का आभार वक्त किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं बड़ी सख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।