रतलाम में दो माह पूर्व थाना दीनदयाल नगर क्षैत्र मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव कनेरी हाई स्कुल परिसर मे बाउण्ड्रीवाल के पास मिला था जो जांच के दौरान उक्त व्यक्ति कि शिनाख्त भरत पिता मोहन भाभर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जेतपाड़ा थाना बिलपांक जिला रतलाम के रूप मे की गयी थी मोके पर मृतक भरत भाभर की मोटरसायकल भी मिली थी घटना स्थल पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपियों द्वारा युवक की हत्या कर शव को स्कूल के पास छोड़ जाने के साक्ष्य प्राप्त होने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना दीनदयालनगर पर प्रकरण दर्ज कर प्रकरण क्रमांक 57/25 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था
पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों तकनीकी साक्ष्यों एवं परिजनों से पूछताछ के आधार पर हत्या का खुलासा कर पूर्व में ही 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था हत्या का मुख्य आरोपी बलराम सिंगाड़ घटना के बाद से ही फरार हो गया था
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में फरार आरोपी बलराम की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 08/04/25 को हत्या के सह आरोपी बलराम पिता नंदराम सिंगाड उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम आलनिया जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार आरोपी
1 बलराम पिता नंदराम सिंगाड उम्र 27 वर्ष निवासी आलनिया रतलाम
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी
1 सुनिल पिता रामलाल गणावा जाति भील उम्र 30 साल निवासी कोलवाखेडी रतलाम
2 ईश्वर पिता शंभू लाल सिंगाड उम्र 30 वर्ष निवासी आलनिया रतलाम
3 राहुल पिता मुन्नालाल मालीवाड़ उम्र 21 वर्ष निवासी आलनिया रतलाम
4 दिनेश पिता रमेश परमार उम्र 25 वर्ष निवासी जुलवानीया रतलाम
5 राहुल पिता शांतिलाल भाबर उम्र 25 वर्ष निवासी जेतपाड़ा रतलाम
6 संजय उर्फ बबलू पिता कैलाश मईडा उम्र 30 वर्ष निवासी कुआझागर रतलाम
7 माया उर्फ दीपिका पति संजय उर्फ बबलूउम्र 24 वर्ष निवासी कुआझागर रतलाम
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक रविन्द्र दंडोतिया प्रभारी थाना डीडी नगर आर दीपक सिंह आर अवधेश प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही
लेवेन्द्र सिंह शेखावत पप्पू भैया SSE NEWS रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9926340080